Winter Co-ord Set Ideas For Women: सर्दियों के मौसम में ठंड का तापमान इतना तेज होता है कि स्वेटर और मफलर के बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। यहां पर फैशन के दीवानों के लिए आज हम लेकर आए है ठंड के ऐसे ही को-ऑर्ड सेट डिजाइन जो ऑफिस में हर किसी की पसंद बन जाते है।
चेक डिजाइन को ऑर्ड सेट डिजाइन- सर्दियों के मौसम में आप ऑफिस में इस डिजाइन के को -ऑर्ड सेट को स्टाइल कर सकते है। अगर आप इस तरह को-ऑर्ड सेट को पहनेंगे तो लुक अट्रैक्टिव होता है और यह डिजाइन और भी खास होता है।
वेलवेट विंटर को ऑर्ड सेट डिजाइन- आप सर्दियों के मौसम में फैशन को बरकरार रख सकते है। इस डिजाइन के को- ऑर्ड सेट आप स्टाइल कर सकते है। इस तरह को ऑर्ड सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही ऑफिस लुक को क्रिएटिव बनाते हैं।
हार्ट डिजाइन विंटर को-ऑर्ड सेट - सर्दियों में ऑफिस गोइंग के लिए यह को-ऑर्ड सेट बेहतर है। लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप हार्ट प्रिंट डिजाइन वाले को-ऑर्ड सेट को ऑफिस में वियर कर सकती हैं। इस तरह के को-ऑर्ड सेट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं।
वूलन को ऑर्ड सेट करें स्टाइल- आप ऑफिस में भी अपना स्टाइल बनाए रखना चाहते है तो, इस डिजाइन के वूलन को-ऑर्ड को स्टाइल कर सकते है। इस तरह के डिजाइन वाले को-ऑर्ड सेट पहनने में अच्छे लगते है। इसके साथ आप गोल्डन ज्वेलरी को भी स्टाइल कर लें तो बेहतर होगा।
ज्योमेट्रिकल डिजाइन वाले को ऑर्ड सेट- आप सर्दियों के मौसम में इस डिजाइन के को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकते है।इस तरह के को ऑर्ड सेट को वियर करने के बाद आपका लुक अच्छा नजर आएगा। इसके ऊपर के स्वेटर में ज्योमेट्रिकल पैटर्न में मिल जाएगा। इसके साथ पहनने वाली पैंट प्लेन डिजाइन में मिल जाएगी।
प्रिंटेड पैटर्न डिजाइन वाला वूलन को ऑर्ड सेट- ऑफिस गोइंग वालों के लिए यह वाला डिजाइन बेहद ही परफेक्ट होता है। इसमें आपको पूरे सेट में प्रिंटेड डिजाइन मिलता है। साथ ही इसके साथ एक्सेसरीज भी स्टाइल कर सकती हैं, जिससे लुक अच्छा नजर आएगा।
सिंपल डिजाइन वाले को ऑर्ड सेट करें स्टाइल- यह वाला को ऑर्ड सेट का डिजाइन सिंपल डिजाइन वाला है जो ऑफिस लुक के लिए परफेक्ट होता है। ऑफिस लुक के लिए आप इस तरह के को ऑर्ड सेट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको बॉर्डर वर्क मिलेगा। आगे की जैकेट में बो डिजाइन मिलेगा। इस तरह के आउटफिट से लुक अच्छा नजर आएगा।