मानसून का सीजन जहां पर चल रहा है वहीं पर इस मौसम में हर किसी को भीगना पसंद होता है तो कई लोग इस मौसम में घूमने का प्लान करते है देश के कई हिस्सों में ऐसी भी जगहें है जहां से हम ट्रेन के जरिए खूबसूरत नजारों को देख सकते है और इसकी प्राकृतिक छंटा का निहार सकते है।
कोंकण रेलवे- सबसे पहले इस रेलवे की बात करें तो, मुंबई और गोवा को जोड़ते हुए कोंकण तट के साथ चलती है जिस दौरान कोंकण तट की खूबसूरती मानसून में देखने लायक होती है। इसके अलावा यहां के घाट हरे-भरे नजर आते है तो हरियाली खुश कर सकते है।
मुंबई से मडगांव- इन दो जगहों को जोड़ने वाली जगहों की बीच के नजारे वाकई में बेहद सुंदर औऱ प्राकृतिक लगते है। इसके लिए आप मंडोवी एक्सप्रेस में यात्रा करना बेहद रोमांचक अनुभव को महसूस कर सकते है। प्रकृति के रंगों को देखना बेहद खूबसूरत लगता है, ये ट्रेन पश्चिमी घाट के कई जगहों से होकर गुजरती है।
नीलगिरी रेलवे- नीलगिरी पर्वत के नजारे वाकई में देखने लायक होते है इसके रेलवे तो पश्चिमी घाट की पहाड़ियों से होकर गुजरती है. यहां आप अपने आसपास पहाड़ियों के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं. इन पहाड़ियों पर छायी हुई धुंध बहुत ही आकर्षक जान पड़ती है।
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे- इस खूबसूरत ट्रेन के नजारों में दार्जिलिंग के नजारे ले सकते है जहां पर यह हमारे देश की एक और हेरिटेज लाइन है. मानसून के दौरान जैसे ही बारिश शुरू होती है यह जगह और भी ज्यादा निखर जाती है।