Karwa Chauth gift ideas: देशभर में सुहागिन महिलाओं द्वारा करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाने वाला है। यह व्रत पति-पत्नी के बीच भावनाओं और प्रेम से जुड़ा रिश्ता होता है। अगर आप इस करवा चौथ पर अपनी पत्नी को कोई ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो उसके दिल को छू जाए और आपके रिश्ते में और मिठास भर दे तो कुछ खास आइडियाज अपनाए जा सकते हैं।
करवा चौथ पर आप गिफ्ट देने का सोच रहे है तो ज्वेलरी से बेहतर कोई गिफ्ट नहीं होता है। आप गिफ्ट के तौर पर सुंदर ज्वेलरी सेट गिफ्ट कर सकते है इसमें गोल्ड की छोटी सी रिंग, पेंडेंट या ईयररिंग्स ले सकते हैं। गोल्ड या डायमंड की कोई ज्वेलरी आप खरीद सकते है।
करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट के तौर पर आप एक सुंदर सी साड़ी या फिर कोई डिजाइनर ड्रेस गिफ्ट करते हैं। हर महिलाओं की पसंद होती है आउटफिट को लेकर। आप हर मौके पर सुंदर दिख सके ऐसा आउटफिट चुनें जो वह फेस्टिव मौके पर पहन सके। इसके लिए आप रेड या मैरून कलर की ड्रेस या साड़ी गिफ्ट कर सकते है।
पत्नी के लिए आप ऐसा गिफ्ट भी चुन सकते है जो उनकी सुंदरता को निखारने में मदद करें। आप अपनी पत्नी को स्पा या ब्यूटी पार्लर वाउचर गिफ्ट कर सकते हैं. इससे वह खुद को रिलैक्स महसूस करेगी और खुश भी होगी।
करवा चौथ पर गिफ्ट में आप ट्रेंडी पर्सनलाइज्ड गिफ्ट चुन सकते है। इसके विकल्प में कोई फोटो फ्रेम, मग, कुशन या वुडन प्लाक पर आप दोनों की फोटो और कोई प्यारा सा मैसेज छपवाकर पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के गिफ्ट आप दोनों के बीच प्यार को बढ़ाएंगे।
करवा चौथ की पूजा के बाद अगर आप अपनी पत्नी को किसी अच्छे रेस्टोरेंट में रोमांटिक डिनर पर ले जाएं तो यह दिन और भी खास बन जाएगा। इसके अलावा घर पर कैंडल लाइट डिनर अरेंज करें या शोपीज के आइटम्स गिफ्ट कर सकते है।
पत्नी के लिए सरप्राइज ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यह कोई लंबा सफर नहीं होना चाहिए, आप चाहे तो वीकेंड गेटअवे जैसा छोटा सा प्लान बना सकते हैं। यह बेहतरीन गिफ्ट हो सकता है।