Winter Comfortable Fabric: सर्दियों का मौसम चल रहा है। इस मौसम में तापमान ठंडा ज्यादा होता है इसके लिए लोग गर्म कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करते है। सर्दी में आऱामदायक कपड़े और ठंड से बचाव के लिए हम अक्सर ऊन का इस्तेमाल ही करते है लेकिन कम लोग जानते है कुछ फैब्रिक ऐसे भी है जो शरीर के लिए आरामदायक होते है।
ऊन- सर्दियों में ज्यादातर सर्दी से बचने के लिए ऊन का सेवन किया जाता है। इसके आउटफिट्स में स्वेटर, कार्डिगन, कोट, शॉल, स्कार्फ, ब्लेजर और मफलर बेस्ट होते है। इन आउटफिट को पहनने से शरीर में गर्माहट आती है तो वहीं पर ठंड से बचाव करता है। पुराने समय में ऊन के स्वेटर ही काम आते थे और सर्दी के लिए ज्यादा कंफर्टेबल भी थे।
थर्मल फैब्रिक- सर्दियों के मौसम में आप इस फैब्रिक के कपड़े पहन सकते है।शरीर में तापमान को सही बनाए रखने और इनरवियर के लिए बेस्ट माना जाता है। इसके आउटफिट में टी-शर्ट, लेगिंग होते है जिसे लोग सर्दियों में पहनना पसंद करते है।
लेदर का फैब्रिक- सर्दी के मौसम में आप लेदर फैब्रिक वाला आउटफिट्स भी पहन सकते है। स्कर्ट, जैकेट, बूट और कई चीजें बनाई जाती हैं. यह फैब्रिक काफी टिकाऊ होता है और अगर इसे सही संभाला जाए, तो कई साल तक चल सकता है।
वेलवेट- सर्दियों में आप ऊन के अलावा वेलवेट फैब्रिक का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह मुलायम, मोटा और शाइनी फैब्रिक है जिसे रेशम, कॉटन, पॉलिएस्टर या ऊन के मेल से तैयार किया गया है। इसके आउटफिट्स में साड़ी, सूट और लहंगा आते है। अक्सर सर्दी के मौ सम में वेलवेट के आउटफिट्स लोग पहनते है यह आरामदायक बहुत होता है।
फ्लैनल- सर्दियों में आप ऊन के अलावा कपास के बना यह फैब्रिक भी पहन सकते है। यह बहुत सी मुलायम और दिखने में मोटा होता है। इस फैब्रिक के कपड़े शरीर को गर्म रखने में मदद करते है तो वहीं पर फ्लैनट शर्ट, पायजामा और नाइट सूट बनाए जाते हैं. यह काफी कंफर्टेबल भी रहता है।