लेटेस्ट डिजाइन के अनारकली सूट (सौ.सोशल मीडिया)

Latest Designs Anarkali Suit: शादियों हो या पूजा में हर किसी को ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनना पसंद होता है। इन खास आउटफिट्स में सिंपल से लेकर हैवी लुक के लिए अनारकली सूट की डिजाइन मिल रही है। इन डिजाइन के सूट को आप स्टाइल करके पहन सकते है। जो इस प्रकार है...

थ्रेड वर्क वाला अनारकली सूट- आप किसी भी फंक्शन के मौके पर इस डिजाइन का आउटफिट पहन सकते है। यह थ्रेड वर्क के अनारकली सूट वियर करने में अच्छे लगते है वहीं पर सूट में आपको स्लीव्स से लेकर नीचे के घेर में हैवी वर्क डिजाइन मिलेगा। इससे सूट अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट को आप किसी भी खास दिन के लिए स्टाइल कर सकती है।

सिंपल डिजाइन वाला अनारकली सूट-आप किसी फंक्शन के लिए अनारकली सूट खरीदने का सोच रही है तो, इस स्टाइल का सूट पहन सकते है। इसे आप कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही अपनी पसंद की ज्वेलरी को भी वियर कर सकती हैं।

प्रिंट के साथ एम्ब्राइडरी वर्क वाला अनारकली सूट- आपको अनारकली सूट में कुछ नया पैटर्न चाहिए तो, आप इस डिजाइन के सूट जरूर पहनें। इस तरह के अनारकली सूट को पहनकर आप महारानी जैसी खूबसूरत नजर आएंगी। आप इसे ट्राई कर सकती हैं और लुक को अट्रैक्टिव बना सकती हैं।

एम्ब्राइडरी वर्क वाला अनारकली सूट- किसी भी शादी के मौके पर इस डिजाइन वाला अनारकली सूट परफेक्ट हो सकता है। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। आपको मार्केट में इस तरह के सूट कम दाम में आसानी से मिल जाएंगे।






