Teachers Day 2025: आज शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन दुनियाभर के सभी शिक्षकों को सम्मान और प्यार व्यक्त करने के लिए सबसे खास दिन में से एक होता है। शिक्षकों का समूह अपने छात्रों के साथ सेलिब्रेशन के लिए इन जगहों पर घूमने का प्लान कर सकते है। यहां पर घूमने आने पर आपको यात्रा ज्ञान और मनोरंजन दोनों का अनुभव मिलेगा।
आप घूमने के लिए ऐतिहासिक लाइब्रेरीज की सैर कर सकते है। यहां पर शिक्षकों और छात्रों के लिए किताबें खास होती है। इसके लिए आप घूमने के लिए दिल्ली की नेशनल लाइब्रेरी, मुंबई की एशियाटिक सोसाइटी लाइब्रेरी या कोलकाता की इंडियन म्यूजियम लाइब्रेरी जा सकते हैं। यहां पर घूमने आने पर आपको भारत के बौद्धिक इतिहास की झलक नजर आएगी।
टीचर्स डे के मौके पर आप घूमने के लिए बुक कैफे को घूमने का प्लान कर सकते है। इसके लिए आप दिल्ली में कुंजुम ट्रैवल कैफे, पुणे में पगडंडी बुक्स चाय कैफे और बेंगलुरु में कई बुक कैफे हैं। बताया जाता है कि, इन जगहों पर घूमने आने पर कॉफी की चुस्की के साथ किताबों में वक्त बिताना अच्छा लगेगा।
आप घूमने के लिए एजुकेशनल ट्रैवल डेस्टिनेशंस की सैर अपने छात्रों के साथ कर सकते है। इसके लिए आप हैदराबाद का सालारजंग म्यूज़ियम, दिल्ली का नेशनल म्यूज़ियम, जयपुर का अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम या बैंगलोर का विज्ञान सुदा एक्सप्लोर करते है तो आपको बेहतर लगेगा। यहां पर ज्ञान और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।
आप घूमने के लिए भारत की पुरानी और विशेष यूनिवर्सिटीज की सेर कर सकते है। यहां पर घूमने के लिए आप बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नालंदा और शांति निकेतन में आप जा सकते है। इन जगहों में घूमने आने पर शिक्षक-छात्र संबंध की गहराई भी महसूस होती है।
टीचर्स डे के मौके पर आप घूमने के लिए कई साहित्यिक महोत्सव और पुस्तक मेले की सैर कर सकते है। इसके लिए आप जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, दिल्ली बुक फेयर और स्थानीय स्तर पर होने वाले साहित्यिक कार्यक्रम टीचर्स डे को अनोखे अंदाज में मनाने का सुनहरा मौका देते हैं।