Summer Wedding Saree: गर्मी का मौसम चल रहा है इस मौसम में शादियों का सीजन भी रहता है। हर कोई शादी में खूबसूरत दिखने की चाह रखते है लेकिन भारी भरकम आउटफिट दिक्कत देता है। आज हम आपको ऐसी सी हल्की और शानदार डिजाइंस की साड़ियों के बारे में बता रहे है जो आपके लुक को बेहतरीन बना देती है।
साड़ी विद वेल्ट- गर्मी के मौसम में आप शिफॉन फैब्रिक की साड़ी या लहरिया प्रिंट की साड़ी चुन सकते है। इन साड़ियों के स्टाइल को अच्छा बनाने के लिए बेल्ट लगाएं और बालों को खुला रख सकते है।
टिश्यू साड़ी- टिश्यू फैब्रिक की साड़ी इन दिनों ट्रेंडिंग चल रही है। शादी हो या फिर किसी फंक्शन में आप मैचिंग ब्लाउज के साथ यह साड़ी पहनें। आपको आरामदायक महसूस कराती है।
नेट साड़ी- गर्मी के मौसम में फैशन के मामले में नेट साड़ियों का जवाब नहीं है। हल्का और आरामदायक महसूस कराने के साथ यह साड़ी शादी जैसे फंक्शन में लुक भी बरकरार रखती है।
शिफॉन साड़ी - गर्मी में हम किसी शादी को अटेंड करने जा रहे है तो प्रिंटेड शिफॉन फैब्रिक की साड़ी पहन सकते है। इस साड़ी को स्टाइल में बेहतर बनाने के लिए कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज के साथ कैरी करें।
रफल साड़ी- शादी या किसी फंक्शन में इन दिनों रफल साड़ी का भी महिलाओं के बीच क्रेज है। आप रफल साड़ी के बेहतरीन कलर्स चुन सकते है जो हर मौके पर जलवा बिखेरेंगी।
सीक्विन साड़ी - शादी हो या रिसेप्शन पार्टी, इस मौके पर आप सीक्विन वर्क वाली साड़ी पहन सकते है। ग्लैमरस लुक के लिए आप ऐसी साड़ी का चयन कर सकती हैं। इसके साथ फुल स्लीव की ही साड़ी पहनें, ताकि आपका लुक अच्छा दिखें।