Navratri Fashion Tips: अगर गरबा नाइट्स में आप जाना चाह रही है तो बिना चनिया चोली के भी परफेक्ट दिख सकती है। यहां पर कुछ दुपट्टे की लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बता रहे है जो आप स्कर्ट या टॉप के साथ स्टाइल कर सकते है।
नवरात्रि में स्टाइल करें लेटेस्ट डिजाइन के दुपट्टे (सौ. डिजाइन फोटो)
Navratri Duptta Designs Tips: शारदीय नवरात्रि का दौर चल रहा है। नवरात्रि का आज तीसरा दिन है जो माता के तीसरे स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा के लिए समर्पित होता है। नवरात्रि में पूजा के साथ ही गरबा-डांडिया का महत्व होता है। अगर गरबा नाइट्स में आप जाना चाह रही है तो बिना चनिया चोली के भी परफेक्ट दिख सकती है। यहां पर कुछ दुपट्टे की लेटेस्ट डिजाइन के बारे में बता रहे है जो आप स्कर्ट या टॉप के साथ स्टाइल कर सकते है।
ग्राफिक प्रिंटेड एथनिक दुपट्टा- नवरात्रि में आप क्रॉप टॉप या स्कर्ट पहन रही है तो इस खूबसूरत दुपट्टे को स्टाइल कर सकती है। यह आपके गरबा नाइट्स के लुक को बढ़ा सकती है। आजकल इस दुपट्टे की डिमांड ज्यादा है तो वहीं पर आप इन दुपट्टे को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
पॉली सिल्क प्रिंटेड दुपट्टा-नवरात्रि में लहंगा नहीं पहन रही है तो कम खर्च में खूबसूरत नवरात्रि लुक क्रिएट करने के लिए दुपट्टा का स्टाइल चुन सकते है। इस दुपट्टे को आप लोकल मार्केट से 200 से 300 रुपए में स्कर्ट खरीद लें और उसके साथ सस्ता क्रॉप टॉप शामिल करें। नवरात्रि में आपका लुक निखर जाएगा।
चिनोन सिल्क बंधेज प्रिंट दुपट्टा- नवरात्रि की गरबा नाइट्स के लिए इस तरह के दुपट्टे भी शानदार लगते है। नवरात्रि लुक को स्पेशल बनाने के लिए और भीड़ से हटकर दिखने के लिए किसी भी क्रॉप-टॉप और स्कर्ट का पेयर बनाकर इस खूबसूरत दुपट्टे को शामिल कर सकती हैं। इस तरह के दुपट्टे को आप सीधे पल्ले या उल्टे पल्ले में स्टाइल कर अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं
मिरर वर्क दुपट्टा- नवरात्रि के लिए कुछ नया ट्राई करना चाहती है तो, मिरक वर्क में दुपट्टा बेस्ट होता है। मल्टी कलर से लेकर यह हर रंग में आपको मिल जाएगें। इन प्रकार के मिरर वर्क वाले दुपट्टे को आप प्लेन सूट या लहंगे के साथ पहन सकते है।
नेट वर्क दुपट्टा- नवरात्रि के मौके पर आप गरबा में नेट वर्क वाले दुपट्टा को भी स्टाइल कर सकते है। इसमें सबसे ज्यादा गोल्डन कलर के ऑप्शन मिलते हैं। गोटा पट्टी डिजाइन देखने में बहुत प्यारी लगती हो ब्यूटीफुल लुक देती है। इस खास तरह के दुपट्टा को पहन सकते है।