सलमान खान की फिल्म तेरे नाम की आज यानी 15 अगस्त को 21वीं एनिवर्सरी है। तेरे नाम की दमदार कहानी लेखक बाला के दोस्त की ज़िंदगी की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह 1999 की तमिल हिट सेतु की रीमेक भी है।
सलमान खान की फिल्म तेरे नाम उनके करियर के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुई। इस फिल्म की जबरदस्त एक्टिंग और यादगार कहानी ने सलमान खान की एक्टिंग स्किल्स का नया पहलू दिखाया और लोगों पर एक स्ट्रॉन्ग इम्प्रेशन छोड़ा।
आईकॉनिक फिल्म तेरे नाम को सेलिब्रेट करते हुए, यहां देखे 5 इंटरेस्टिंग फैक्ट्स जो फिल्म की खासियत और सलमान खान के बड़ी भूमिका को दिखाते हैं। इस सब के चलते सलमान खान की फिल्म तेरे नाम को एक सुपर हिट बना दी है।
तेरे नाम के रिलीज होने से पहले ही सलमान खान स्टार इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में नए रिकॉर्ड सेट कर दिए थे। फिल्म को लेकर चर्चा इतनी ज्यादा थी कि सभी इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित थे।
तेरे नाम की दमदार कहानी लेखक बाला के दोस्त की ज़िंदगी की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह 1999 की तमिल हिट सेतु की रीमेक भी है। इस रीयल लाइफ ट्विस्ट ने फिल्म को और भी खास बना दिया।
तेरे नाम फिल्म में सलमान खान का यूनिक लुक दिखाई दिया था। एक्टर के यूनिक लुक को उस समय हर कोई यूज करता था। खास करके उनके मिडिल पार्टीशन वाले हेयर स्टाइल और रफ लुक के लिए। यह बोल्ड स्टाइल एक ट्रेंड बन गया और पॉपुलर कल्चर पर अपनी छाप छोड़ गया, जो फिल्म की हमेशा रहने वाले चार्म को और भी बढ़ा देता है।
सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हिमेश रेशमिया ने फिल्म की कहानी सुनने के बाद ही तेरे नाम के लिए 13 बेहतरीन गाने बनाए। सलमान खान इस बात से काफी प्रभावित हुए क्योंकि हिमेश रेशमिया ने तुरंत ही चार या पांच गाने बना दिए और वे सभी इतने अच्छे थे कि वह किसी को भी मना नहीं कर सके। फिल्म के सारे गाने भी सुपर हिट हुए थे। उस समय हर किसी के मुंह में फिल्म का गाना था।
तेरे नाम में सलमान खान की भूमिका आज भी उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है। उन्हें अपनी दमदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफें और कई अवॉर्ड नॉमिनेशन मिले, जिससे पता चलता है कि उनकी भूमिका कितनी दमदार थी।