साजिद नाडियाडवाला की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म किक में सलमान खान मुख्य भूमिका दिखाई दिए थे। 25 जुलाई यानी आज किक को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं।
(सोर्स-सोशल मीडिया)
सलमान खान की किक अपने हिट गानों के लिए मशहूर है, जो हर मूड के हिसाब से हैं। चाहे वो लव सॉन्ग हो, पार्टी एंथम हो, या सेलिब्रेशन सॉन्ग हो, फिल्म के गाने हमारी प्लेलिस्ट में बिल्कुल फिट बैठते है।
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज के बीच खूबसूरत केमिस्ट्री वाला रोमांटिक ट्रैक हैंगओवर प्यार का जश्न मनाने के लिए एकदम सही है।
यार न मिले डांस फ्लोर पर धूम मचाने वाला गाना है। नरगिस फाखरी और सलमान खान ने जिस तरह से इस सॉन्ग पर डांस किया है, उसकी वजह से पूरे देश को जबरदस्त हुक स्टेप मिले हैं।
है यही जिंदगी वाकई दिल को छू लेने वाला गाना है। इसके एक-एक बोल दिल को छू जाते हैं क्योंकि इसमें सलमान एक छोटी बच्ची के इलाज में मदद करते हैं।
तू ही तू एक खूबसूरत रोमांटिक सॉन्ग है, जो धीमी धुन और प्यारे बोल का सही मेल है। ये सॉन्ग प्यार के असल रूप को ब्यान करता है।
जुम्मे की रात एक पार्टी बैंगर है, जो आसानी से किसी को भी डांस फ्लोर पर खींच सकता है। सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज की दीवाना करने वाले डांस स्टेप्स पार्टी के मूड के लिए एकदम सही टोन सेट करते हैं।
सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की अपकमिंग फिल्म सिकंदर में उनकी जोड़ी को फिर से एक साथ काम करते देखने का बेसब्री से इंतजार है।