पुष्पा2: द रूल: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना द्वारा अभिनीत साल 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। अब मेकर्स इस फिल्म का दूसरा भाग लेकर आ रहे हैं। जिसे 500 करोड़ के भव्य बजट पर निर्मित किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशक सुकुमार कर रहे हैं और ये 6 दिसंबर 2024 को रिलीज के लिए तय की गई है।
देवरा पार्ट-1: तेलुगू फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक कोर्ताला सिवा द्वारा डायरेक्ट की जा रही फिल्म ‘देवरा पार्ट-1’ में अभिनेता एनटी रामा राव जूनियर डबल रोल में हैं। फिल्म में जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी नजर आएंगे और इसे करीब 300 करोड़ के ग्रैंड बजट पर बनाया जा रहा है। ये फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।
वेलकम टू द जंगल: अहमद खान द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ अक्षय कुमार, दिशा पटानी, संजय दत्त, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी और लारा दत्ता समेत कई कलाकार मौजूद हैं। 150 करोड़ की लागत से बनाई जा रही ये फिल्म अक्षय के लिए बेहद अहम है क्योंकि वे बॉक्स ऑफिस पर बैक क टू बैक 9 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं। ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज के लिए तय की गई है।
द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम: तमिल अभिनेता विजय की मुख्य भूमिका में बनाई जा रही फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ को 300 करोड़ के बजट पर निर्मित किया जा रहा है। फिल्म में मोहन प्रभुदेवा समेत अन्य कलाकार भी नजर आएंगे। ये 5 सितंबर 2024 को रिलीज होगी।
वेदा: वेदा फिल्म का भी इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं, इस फिल्म में जॉन इब्राहिम और शर्वरी वाघ अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं, वेदा फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। 15 अगस्त को ही श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' और अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' भी रिलीज होने वाली है।
भूल भुलैया 3: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित लीड रोल में हैं। ये फिल्म 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म के बजट का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इस फिल्म का दूसरा पार्ट करीब 70 करोड़ रूपए था।
15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में एक साथ टकराएंगी, इस साल ये पहला मौका है जब तीन फिल्में एक ही दिन रिलीज होंगी। 'स्त्री 2', 'वेदा' और अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' रिलीज होगी। इससे पहले दो बार ऐसा हुआ था कि दो-दो फिल्में आमने सामने थी। मैदान की टक्कर बड़े मियां छोटे मियां के साथ हुई थी वहीं इंडियन 2 के साथ सरफिरा की टक्कर देखने को मिली थी।