emraan ka खास कार कलेक्शन। (सौ. Design)
Bollywood Actor Luxury Cars: बॉलीवुड सितारों का लग्जरी लाइफस्टाइल हमेशा सुर्खियों में रहता है। कोई करोड़ों की कीमत वाले आलीशान घरों में रहता है तो कोई महंगी और स्टाइलिश कारों का शौक रखता है। जब बात आती है लग्जरी कार ब्रांड्स की, तो सबसे ऊपर नाम आता है Rolls-Royce का। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री का कौन-सा सितारा सबसे महंगी कार का मालिक है? हैरानी की बात यह है कि यह नाम न तो शाहरुख खान का है और न ही सलमान खान का।
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के पास इंडस्ट्री की सबसे महंगी लग्जरी कार है। इमरान ने पिछले साल अपने कार कलेक्शन में Rolls-Royce Ghost Black Badge को शामिल किया। इस लग्जरी कार की कीमत करीब 12 करोड़ 25 हजार रुपये है, जो इसे देश में बिकने वाली सबसे महंगी कारों में शामिल करती है।
Rolls-Royce के अलावा इमरान हाशमी के पास और भी कई लग्जरी गाड़ियां हैं जो उनकी रॉयल लाइफस्टाइल को दर्शाती हैं। इनमें शामिल हैं:
इन कारों ने उनके गैराज को और भी ज्यादा शानदार और एक्सक्लूसिव बना दिया है।
ये भी पढ़े: GST और स्क्रैपेज पॉलिसी से ऑटो सेक्टर को बड़ी राहत, नितिन गडकरी ने दिया नया मंत्र
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी Rolls-Royce के शौकीन हैं। उनके पास Rolls-Royce Cullinan Black Badge है, जिसकी कीमत कस्टमाइजेशन के बाद करीब 10 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके अलावा, रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख के कार कलेक्शन में Bugatti Veyron भी शामिल है, जो उनकी सबसे महंगी कार मानी जाती है।
दूसरी ओर, दबंग स्टार सलमान खान के पास भी कई शानदार कारें हैं। उनकी सबसे महंगी गाड़ी Range Rover है, जिसे उन्होंने कुछ महीनों पहले ही खरीदा था। इस लग्जरी SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 4.4 करोड़ रुपये है।
बॉलीवुड स्टार्स के बीच महंगी और स्टाइलिश कारों का क्रेज हमेशा से रहा है। इमरान हाशमी की Rolls-Royce Ghost Black Badge ने जहां उन्हें सबसे महंगी कार के मालिकों की लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंचा दिया है, वहीं शाहरुख और सलमान जैसी बड़ी हस्तियां भी अपने महंगे कार कलेक्शन से लोगों का ध्यान खींचती रहती हैं।