प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के अवसर पर रविवार, 30 मार्च को उपराजधानी आ रहे हैं। हिंगना रोड पर वासुदेव नगर स्थित माधव नेत्रालय के विस्तारित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन और इसके बाद वे दीक्षाभूमि जाएंगे। इसके बाद अपने नियोजित माधव नेत्रालय के कार्यक्रम में वे जाएंगे। विभागीय आयुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी ने गुरुवार को जिला, मनपा और पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के लिए की जा रही तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
इस दौरान विभागीय आयुक्त बिदरी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं प्रधानमंत्री की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) टीम गुरुवार सुबह नागपुर पहुंची। इसी के साथ नागपुर दौरे पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता सक्रिय हो गए हैं। भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों की एक बैठक पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में गुरुवार को महल स्थित शिक्षा सहकारी बैंक के सभागार में हुई। इस अवसर पर उन्होंने सभी पदाधिकारियों को संबोधित कर प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उचित निर्देश दिए।
विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागार में बिदरी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में महामेट्रो के निदेशक श्रावण हार्डिकर, मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी, नागपुर सुधार प्रन्यास के अध्यक्ष संजय मीना, जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर, सह पुलिस आयुक्त निसार तांबोली, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी समेत लोक निर्माण विभाग, एयरपोर्ट प्रशासन, दीक्षाभूमि और माधव नेत्रालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत रत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन, रेशमबाग स्थित हेडगेवार स्मृति भवन, दीक्षाभूमि भेट और माधव नेत्रालय एवं सोलर एक्सप्लोसिव कंपनी में कार्यक्रम की संपूर्ण तैयारियों तथा इसके लिए सरकारी एजेंसियों एवं आयोजक संगठनों की तैयारियों की समीक्षा करने के बाद बिदरी ने आवश्यक निर्देश दिए।
माधव नेत्रालय के विस्तारित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के साथ वे मंच साझा करेंगे। इससे पहले वे रेशमबाग स्थित हेडगेवार स्मृति भवन में पहुंचेंगे। उसके बाद दीक्षाभूमि को भी भेट देंगे। संघ मुख्यालय व दीक्षाभूमि पहुंचने को लेकर प्रधानमंत्री का अधिकृत दौरा कार्यक्रम जाहिर नहीं किया गया है, लेकिन दोनों स्थानों पर उनके दौरे की तैयारी है। माधव नेत्रालय को संघ की सेवा शाखा का भाग माना जाता है। खबर है कि गुड़ी पड़वा के अवसर पर भवन लोकार्पण कार्यक्रम के साथ ही संघ कार्यकर्ताओं को नया संदेश दिया जाएगा।
भाजपा संगठन पर्व मना रही है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है। ऐसे में मोदी के इस दौरे को भाजपा व संघ के कार्यकर्ता यादगार बनाने की तैयारी में जुटे हैं। भाजपा ने पीएम के रोड शो की तैयारी भी की है। इसे लेकर प्रधानमंत्री के आगामी नागपुर दौरे पर चंद्रशेखर बावनकुले ने भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। प्रधानमंत्री मोदी 30 मार्च को नागपुर का दौरा करेंगे, जहां वह रेशम बाग, दीक्षाभूमि और माधव नेत्रालय जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर जाएंगे। इसके बाद वे एक सोलर कंपनी का दौरा करेंगे, जो देश की रक्षा के लिए आधुनिक शस्त्र और मशीनरी का निर्माण करती है।
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए लोग उत्साहित हैं और भाजपा कार्यकर्ता 47 अलग-अलग स्थानों पर खड़े होकर उनका स्वागत करेंगे। यह दौरा नागपुर के लिए विशेष महत्व रखता है, और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा इसे एक जश्न के रूप में मनाया जा रहा है। केवल पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ही नहीं, बल्कि नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए और उनका स्वागत किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत विभिन्न आकर्षक वेशभूषा धारण करके, चौक को सजाकर, स्वागत बोर्ड लगाकर और गुड़ी लगाकर किया जाए, ऐसे सुझाव बावनकुले ने दिए।
इस अवसर पर निर्विरोध विधायक संदीप जोशी को पार्टी की ओर से सम्मानित किया गया। बैठक में पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भेंडे, विदर्भ संगठक डॉ. उपेंद्र कोठेकर, भाजपा नागपुर शहर अध्यक्ष बंटी कुकड़े, नागपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुधाकर कोहले, विधायक प्रवीण दटके, कृष्णा खोपड़े, संदीप जोशी, चरण सिंह ठाकुर, पूर्व विधायक अनिल सोले, पूर्व विधायक सुधाकर देशमुख, पूर्व विधायक डॉ. मिलिंद माने, पूर्व विधायक विकास कुंभारे, पूर्व विधायक राजू पारवे, पूर्व विधायक सुधीर पारवे, पूर्व विधायक मल्लिकार्जुन रेड्डी, पार्टी के नागपुर शहर संगठन महासचिव विष्णु चांगड़े, पूर्व महापौर अर्चना डेहनकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजीव पोतदार, जयप्रकाश गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी विमानतल से सीधे रेशमबाग स्थित संघ मुख्यालय जाएंगे। उसके बाद दीक्षाभूमि को भेट देंगे। बाद में माधव नेत्रालय के विस्तारित भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में सहभागी होंगे। उल्लेखनीय है कि ये तीनों स्थल दक्षिण-पश्चिम व दक्षिण नागपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं। अर्थात प्रधानमंत्री का दौरा दो विधानसभा क्षेत्रों में होगा। शेष 4 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को भी अलग-अलग स्थानों पर स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है। विविध स्थानों पर मोदी पर फूल की पंखुड़ियों की वर्षा की जाएगी। स्वागत गेट लगाए जाएंगे। हिंदू नववर्ष के मौके पर युवा व महिला कार्यकर्ता परंपरागत पोशाक में मोदी का स्वागत करेंगे। भाजपा की विविध आघाड़ियों के पदाधिकारियों के अलावा बूथ व शक्ति प्रमुखों को स्वागत की जिम्मेदारी दी गई है।