वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू स्तर पर मोबाइल फोन के प्रोडक्शन मे 3 प्रतिशत की बढ़त होने की बात कही है। जिसके बाद स्मार्टफोन और चार्जर के दाम सस्ते हो सकते है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( सौजन्य : ट्विटर )
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में अपना सातवां बजट पेश किया है। इस बजट में वित्त मंत्री ने देश में बढ़ती हुई स्मार्टफोन डिमांड को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते समय मोबाइल फोन और चार्जर की कीमतों को कम करने का ऐलान किया है। साथ ही वित्त मंत्री ने ये भी जानकारी दी है कि पिछले 6 सालों में भारत में मोबाइल प्रोडक्शन में भारी बढ़त देखने को मिली है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घरेलू प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए मोबाइल पार्ट्स, गैजेट्स और पीवीसी के निर्माण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले पार्ट्स पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में 15 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया है।
सरकार के इस कदम के बाद मोबाइल फोन यूजर्स में खुशी की लहर दौड़ उठी है, क्योंकि अब नया स्मार्टफोन और चार्जर आपको कम कीमत पर मिल सकता है, जिसकी कीमत पहले से सस्ती हो गई है।
कस्टम ड्यूटी घटने के बाद स्मार्टफोन और चार्जर की कीमतें कम हो सकती है। साथ ही निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी है कि भारत में मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है.