Children's Day gift for kids: हर साल की तरह आज यानि 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जा रहा है। स्कूल या घरों में बच्चों को गिफ्ट देने के लिए आप कुछ चीजों में से एक को चुन सकते है।
बाल दिवस पर बच्चों के लिए गिफ्ट (सौ. सोशल मीडिया)

Childern's Day Gift Ideas: हर साल की तरह आज यानि 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जा रहा है। स्कूलों में तो यह दिन खास तरीके से टीचर्स द्वारा मनाया जाता है। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है तो वहीं गिफ्ट के तौर पर कई चीजें दी जाती है। स्कूल या घरों में बच्चों को गिफ्ट देने के लिए आप कुछ चीजों में से एक को चुन सकते है।

बच्चों को गिफ्ट के तौर पर एजुकेशनल टॉयज या चीजें दे सकते है। इस तरह के गिफ्ट उनकी पढ़ाई में मदद करते है और मेंटल हेल्थ को बेहतर बनाते है। बच्चे को पजल्स, बिल्डिंग ब्लॉक्स या साइंस किट्स दे सकते हैं। यहां पर उम्र के हिसाब से आप गिफ्ट दे सकते है।

बाल दिवस पर गिफ्ट के तौर पर आप स्टोरी बुक बच्चों को दे सकते है। अपने क्लास के सभी बच्चों को गिफ्ट के तौर पर स्टोरी बुक देने से बेहतर कोई गिफ्ट नहीं होता है। इस गिफ्ट से बच्चों को फायदा मिलेगा यानि, पढ़ने का शौक बढ़ेगा और नए-नए शब्दों को सीखने का मौका भी मिलेगा।

बच्चों को पेटिंग करना पसंद होता है इसके लिए आप आर्ट एंड क्राफ्ट किट गिफ्ट के तौर पर दे सकते है। इस गिफ्ट के किट में कलर्स, ब्रशेज और ड्रॉइंग बुक्स दे सकते हैं. आज कल तो क्ले बच्चों को काफी पसंद आ रही हैं, जिससे वो अपनी पसंद की चीजें बनाते रहते हैं। दिमाग को शार्प करने के लिए इस गिफ्ट से बेहतर कुछ नहीं होता है।

आप बाल दिवस के मौके पर गिफ्ट के तौर पर पर्सनाइल्ड गिफ्ट दे सकते है। इस गिफ्ट में बच्चे की फोटो फिर नाम किसी बोतल, कप या टीशर्ट पर बनवा सकती हैं। इस तरह के गिफ्ट को पाकर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

बाल दिवस पर आप अपने स्कूल के बच्चों या घर के बच्चों को गिफ्ट में बच्चे को लूडो, कैरम, स्क्रैबल या चेस बोर्ड गिफ्ट कर सकती है। बताया जाता है कि,परिवार के साथ समय बिताने और टीमवर्क सिखाने के एक अच्छा तरीका है।

बाल दिवस पर गिफ्ट के तौर पर स्पोर्ट्स रिलेटेड चीजें दे सकते है। इसमें रूचि के अनुसार, क्रिकेट बेट, फुटबॉल, स्पोर्ट्स शूज या फिर बैडमिंटन रैकेट जैसे गिफ्ट बेहतर हो सकते है। ये गिफ्ट बच्चे के चेहरे पर मुस्काने लाने पर जरूर मदद करेंगे।






