बेटी, आने वाला कल होती है जिसकी मुस्कुराहट से घर चहक उठता है अगर नाराज हो जाए तो मानों पतझड़ छा जाए। ऐसे में ही 22 सितंबर को बेटी दिवस (Daughter’s Day 2024) मनाया जाने वाला है जो सबसे खास दिन है। अगर आप भी प्यारी सी बिटिया के माता-पिता है तो इस मौके पर खास गिफ्ट देकर उसे खुश कर सकते है।
बेटी के लिए आप मनपसंद कपड़े खरीद सकते है यह हर लड़की की पसंद होती है। उम्र के मुताबिक कपड़े खरीद लें. जैसे बेटी छोटी है तो फ्रॉक. थोड़ी बड़ी है तो जींस या जंपसूट, यंग है तो ट्यूनिक्स आदि ले सकते हैं।
सॉफ्ट ट्वाय हर उम्र की लड़कियों को पसंद आते हैं इसकी लिए आप गिफ्ट के लिए चुन सकते है। आप उनकी पसंद के कैरेक्टर वाला ट्वॉय खरीद सकते हैं।
अगर आपकी बेटी को किताबों का शौक है तो आप उन्हें किताबें गिफ्ट कर सकते हैं. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें किस तरह की किताबें पढ़नी अच्छी लगती हैं।
गिफ्ट के तौर पर आप बैग का ऑप्शन चुन सकते है। छोटी बच्चियों के लिए मार्केट में कई तरह के हैंडबैग्स हैं. ये काफी डिजाइन में मिलते हैं. बेटी बड़ी है तो क्लच से लेकर हैंडबैग तक की वैरायटी में से चूज करें.
ज्वैलरी पहनने की शौकीन हर लड़कियां होती है इसके साथ ही अगर आपकी बेटी को सजने-संवरने का शौक है तो आप यह ऑप्शन चुन सकते है।