Christmas Tree Drawing Ideas: दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को मनाया जाने वाला है। यह दिन बच्चों के बीच बेहद खास होता है स्कूल में छुट्टी होने के साथ सेलिब्रेशन में बच्चे धमाल मचाते है। कहीं कहीं स्कूलों में बच्चों के लिए सेलिब्रेशन या कॉम्पिटीशन होता है इस मौके पर ड्राइंग और हेंड क्राफ्ट की प्रतियोगिता भी होती है। अगर आपका बच्चा स्कूल में क्रिसमस ट्री ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग ले रहा है तो आप इस तरह के आइडियाज से बच्चे की प्रेक्टिस करवा सकते है।
1-आप पहले आइडिया में अगर आपका बच्चा छोटा है तो क्रिसमस ट्री की ड्राइंग बनाना सिखा सकते है इसके लिए क्रेयॉन कलर्स की मदद ले तो सही है। इसके लिए आप बच्चे को प्रेक्टिस करवा रहे है तो, इस सिंपल डिजाइन से मदद ले सकते है। इसमें सिंपल क्रिसमस ट्री का शेप बनाकर इसमें कलरफुल रंगों को फिल करें या फिर रेड डॉट बनाकर पूरे में ग्रीन कलर करवाएं।
2-आप क्रिसमस डे के मौके पर ड्राइंग करना बच्चे को सीखा रहे है तो इस ड्राइंग से आइडिया ले सकते है। इसके लिए आप बच्चे को डिजाइन आइडियाज सीखा रहे है तो यह तरीका अपना सकते है। एक क्रिस क्रॉस कर्व से क्रिसमस ट्री का इल्युजन क्रिएट किया गया है और छोटे-बड़े हार्ट शेप बनाकर इसमें अलग-अलग रंग फिल करके कंप्लीट किया गया है और टॉप पर स्टार बना है, साथ ही ट्री के आसपास छोटे-छोटे सर्कल क्रिएट करके साइड कॉर्नर में मैरी क्रिसमस लिखें।
3- बच्चों को क्रिसमस के ड्राइंग कॉम्पिटीशन में जिताने के लिए आप इस आइडियाज की मदद ले सकते है। अगर आपका बच्चा बड़ा है तो ड्राइंग में क्रिएटिविटी कर सकते है। एक में छोटे बच्चे के साथ सांता क्लॉज बने हैं, जिसमें कलर फिल करने के साथ ही कॉटन का यूज करके रियल इफेक्ट दिया गया है। आप ड्राइंग पर ही रंग भरने की बजाय क्रिएटिविटी दिखा सकते है।
4- क्रिसमस के मौके पर बच्चे को ड्राइंग सिखा रहे है तो इस आइडियाज की मदद ले सकते है।आप अपने बच्चे से इस तरह का पोस्टर बनवा सकते हैं जिसमें सांता का गिफ्ट सॉक्स, और अलग-अलग डिजाइन की डेकोरेटिव लाइट्स बनी हुई है। इस आइडियाज से ड्राइंग बनाकर इसे फ्रेम भी कर सकते है।
5- बच्चे के स्कूल कॉम्पिटीशन के लिए क्रिसमस के मौके पर आप बच्चे को क्रिसमस ट्री और सांता के अलावा स्नो मैन (snowman) की ड्राइंग बनाना सिखा सकते हैं. यहां पर दो आइडिया दिए गए हैं, जिसमें एक में सिंपल कैप, मफलर और आई-नोज से स्नोमैन का क्यूट इल्यूजन क्रिएट किया गया है।