दुनियाभर में 16 जून को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपने पिता को फादर्स डे विश किया है। एक्टर संजय दत्त से लेकर एक्ट्रेस बिपाशा बसु तक, सभी सेलेब्स ने खास अंदाज में फादर्स डे सेलिब्रेट किया है।
एक्टर संजय दत्त ने फादर्स डे पर अपने पिता सुनील दत्त को याद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है।
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की है। पहले फोटो में वह अपने पिता के साथ दिखाई दे रही हैं, जबकि दूसरे तस्वीर में वह अपने पति और बच्चों के साथ नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के संग कुछ तस्वीरें शेयर की है। साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मेरे पापा जैसा कोई नहीं है। लव यू पापा। हैप्पी फादर्स डे।
एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक्टर अपनी बेटी के लिए गाना गाते, उसकी तारीफ करते और उन्हें गले लगाते नजर आ रहे हैं।
Khushi Kapoor
एक्टर अनन्या पांडे ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता चंकी पांडे के संग के फोटो शेयर की है। फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि पूरी दुनिया में द बेस्ट पापा।
एक्टर वरुण धवन हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं। वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्टर की बेटी ने उनकी उंगली पकड़ राखी है।