First Republic Day Photos: संविधान की 75वीं वर्षगांठ है, लेकिन झांकियों का विषय ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ है। इस मौके पर आइए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं कि पहला गणतंत्र दिवस कैसे मनाया गया था।
पहले गणतंत्र दिवस की अनदेखी तस्वीरें!
Republic Day 2025: 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगा। इस साल समारोह का मुख्य विषय संविधान की 75वीं वर्षगांठ है, लेकिन झांकियों का विषय ‘स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास’ है। इस मौके पर आइए आपको तस्वीरों में दिखाते हैं कि पहला गणतंत्र दिवस कैसे मनाया गया था।
[caption id="attachment_1110970" align="aligncenter" width="425"] भारत ने 26 जनवरी 1950 को औपचारिक रूप से गणराज्य बनने की घोषणा की थी। दिल्ली के राजपथ पर भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।[/caption]
[caption id="attachment_1110971" align="aligncenter" width="425"]
दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड का आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय सेना, पुलिस और अन्य बलों ने भाग लिया।[/caption]
[caption id="attachment_1110972" align="aligncenter" width="425"]
राष्ट्रीय ध्वज के साथ शान-शौकत: ध्वजारोहण के बाद एक भव्य परेड हुई, जिसमें भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झांकियां दिखाईं गईं।[/caption]
[caption id="attachment_1110973" align="aligncenter" width="425"]
मिलिट्री और सांस्कृतिक प्रदर्शन: भारतीय सैनिकों ने अपनी शक्ति और शौर्य का प्रदर्शन किया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारत की विविधता भी दिखी।[/caption]
[caption id="attachment_1110975" align="aligncenter" width="425"]
यह दिन भारतीय संविधान के लागू होने की खुशी में मनाया गया, जो 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था। गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में सार्वजनिक छुट्टी होती है और स्कूलों में भी विशेष कार्यक्रम होते हैं। [/caption]
[caption id="attachment_1110976" align="aligncenter" width="425"]
पहले गणतंत्र दिवस पर लोगों ने सड़कों पर राष्ट्रीय ध्वज लहराया और देशभक्ति गीत गाए, जिससे पूरे देश में एक उत्सव का माहौल था।[/caption]