भगवान शिव को समर्पित सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में हम आपके लिए बॉलीवुड फिल्मों के वो गाने लेकर आ रहे हैं, जो भगवान शिव पर बनाए गए हैं।
साल 2016 में आई फिल्म शिवाय का गाना बोलो हर हर हर सुनकर भगवान शिव की भक्ति करने का मन कर रहा है। इसे मोहित चौहान, सुखविंदर सिंह, बादशाह, मेघा और अनुग्रह ने मिलकर गया है।
फिल्म केदारनाथ का गाना नमो-नमो को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। इस गाने को अमित त्रिवेदी ने गया है। ये फिल्म साल 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली कौन है वो कौन है वो को कैलाश खेर ने गया है। इस गाने को एक्टर प्रभास पर फिल्माया गया है।
एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 पूरी तरफ से भगवन शिव पर बेस्ट है। फिल्म का गाना ऊंची-ऊंची वादी को हंसराज रघुवंशी ने गया है।
फिल्म आदिपुरुष का गाना शिवोहम का बोल आपके आत्मा को झंकझोर देगा। इस गाने को एक्टर सैफ अली खान के किरदार रावण पर फिल्माया गया है।
फिल्म शोर इन द सिटी का गाना बम लहरी सावन के महीने में सुने आप सुन सकते हैं। इस गाने को सिंगर कैलाश खेर ने गया है।