सैफ अली खान ने खुद से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से 1991 में शादी कर ली थी, लेकिन पति-पत्नी के बीच इटालियन मॉडल रोजा आ गई थी। जिसकी वजह से सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादीशुदा जिंदगी पर प्रतिकूल असर पड़ा। हालांकि आगे चलकर सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर ली।
आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी कर ली थी, लेकिन शादी के लंबे वक्त के बाद आमिर खान ने अपनी असिस्टेंट डायरेक्टर रही किरण राव से शादी कर ली। हालांकि किरण राव से भी अब आमिर खान अलग हो चुके हैं।
शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की शादी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा का रिश्ता रीना रॉय के साथ भी बना। जिसकी इंडस्ट्री में खूब चर्चा हुई शत्रुघ्न सिन्हा और रीना राय के बीच रिश्ता करीब 7 साल तक चला। इसके बारे में मीडिया रिपोर्ट पढ़कर पूनम परेशान हो जाती थी। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर इस रिश्ते में भी परेशानी का सबब बन गया था।
सनी देओल 1983 में आई फिल्म बेताब से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन वह पहले से ही शादीशुदा थे, इसी बीच सनी देओल का नाम डिंपल कपाड़िया के साथ जुड़ने लगा। डिंपल कपाड़िया भी राजेश खन्ना की पत्नी थी लेकिन दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबर ने दोनों के परिवार को परेशान किया था और उस समय यह खबर हर अखबार की सुर्खियों में रहती थी।
संजय दत्त की पत्नी ऋचा शर्मा थी लेकिन संजय दत्त का नाम साजन फिल्म के बाद माधुरी दीक्षित के साथ जुड़ने लगा था, जिसकी वजह से संजय दत्त की पत्नी ऋचा शर्मा काफी नाराज हुई थी और यह भी कहा जाता है कि एक समय में इस बात को लेकर संजय दत्त और रिचा शर्मा के बीच बड़ा मतभेद हो गया था।
प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान के रिलेशनशिप की खबर खूब सुर्खियों में रही। हालांकि एक्टर और एक्ट्रेस की तरफ से कभी भी इस तरह की बात पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। लेकिन खबर यह है कि शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान प्रियंका चोपड़ा की वजह से काफी परेशान रहा करती थी। इतना ही नहीं शाहरुख खान के साथ प्रियंका को फिल्म करने से भी उन्होंने मना कर दिया था।