MG Hector Plus कार का डिजल वेरिएंट 15.58 किलोमीटर प्रति लीटर और पेट्रोल वेरिएंट 13.79 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देता है। हेक्टर प्लस भारत की सबसे व्यावहारिक, फीचर से लैच और रोमांचक सात-सीटर एसयूवी में से एक है। कार के केबिन को और ज्यादा स्पेस के साथ आरामदायक बनाया गया है।
महिंद्रा कार कंपनी की Mahindra Bolero सात सीटर कार के लिए 9.95 लाख (एक्स-शोरूम) और 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक खर्च करने होंगे। यह मॉडल 1493 सीसी इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ डीजल विकल्प में भी मिलती है।
Kia Carens किआ की इस 7 सीटर कार को खरीदने के लिए 10.52 लाख रुपये से 19.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे। इसक कार ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 17.9 किमी प्रति लीटर है। ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट का माइलेज 21 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Hyundai Alcazar एक प्रेक्टिकल, स्पेसियस और डायनमिक सात-सीटर SUV है। हुंडई की नयी डिज़ाइन शैली को अपनाते हुए अल्कज़ार एक बड़े व्हीलबेस के साथ कई प्रीमियम सुविधाओं के साथ मिलती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 19.87 लाख रुपये से 21.28 लाख रुपये है।
Renault Triber 7 सीटर कार 6 लाख (एक्स-शोरूम) से 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) तक की कीमत में मिलती है। अपने परिवार के साथ बाहर निकलने या ट्रिप पर जाने के लिए ये कार एक अच्छा ऑप्शन है। इसका मैनुअल वेरिएंट 20 किलोमीटर और ऑटमेटिक 18.2 किलोमीटर की माइलेज देता है।
मारुति सुजुकी की Maruti Ertiga 7 सीटर कार के बेस वेरिएंट की कीमत 8.69 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत 13.03 लाख एक्स-शोरुम है। यह 9 वेरिएंट में मिल सकती है। मारुति की ये कार 1462 सीसी इंजन, 5 रंग और 2 ट्रांसमिशन विकल्प मैनुअल, ऑटोमैटिक में मिलती है।
सिट्रोन कंपनी की Citroen C3 Aircross 7 सीटर कार 11.96 लाख रुपये से 14.11 रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर मिलेगी। ये कार 7 सीटर के अलावा 5 सीटर ऑप्शन में भी मिल जाएगी। यह अच्छे इंजन और गियर सेट-अप के साथ आती है। बहुत लंबी यात्राओं के लिए अच्छा ऑप्शन है।