बदलते मौसम का असर जितना ज्यादा आपके शरीर पर होता है उतना ही त्वचा पर भी इसका असर पड़ता है। चेहरे पर सुंदरता और नेचुरली बेहतर बनाने के लिए हम कई सारे महंगे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करते है लेकिन फायदा उतना नहीं मिल पाता है। आज हम आपको कुछ फेसपैक के बारे में जानकारी देंगे जो कम पैसे में ही सुंदरता का तोहफा दे देती है।
हल्दी और दूध का फेसपैक- आप चेहरे को क्लीन और ग्लोइंग बनाने के लिए यह प्रकार का खास पैक बनाकर लगा सकते है। इसे बनाने के लिए दो चम्मच कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक रहने दें और फिर स्किन को क्लीन कर लें। इस पैक को नियमित लगाने से चेहरा गोरा बनता है।
एलोवेरा जेल और रोज वॉटर- चेहरे की सुंदरता को बरकरार रखने के लिए आप एलोवेरा जेल और रोज वॉटर का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल में थोड़ा सा रोज वॉटर मिलाकर पूरे फेस पर अच्छी तरह से लगा लीजिए। साफ करने के बाद आपके चेहरे की डलनेस दूर होगी तो आप फ्रेश लुक में नजर आएंगे।
नींबू और शहद लगाएं- चेहरे की सुंदरता को बनाए रखने के लिए आप नींबू और शहद की मदद देखभाल कर सकते है। चेहरे पर इसे लगाने से पहले एक चम्मच शहद में कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं और इस पेस्ट से फेस पर जेंटली पर मसाज करें। इसके अलावा नींबू स्किन को क्लीन करने में मदद करता है और हनी उसे मॉइश्चराइज करती है।
बेसन और दही का मास्क -चेहरे को हमेशा साफ रखने के लिए आप इस खास रेमिडीज को लगा सकते है। इसके लिए आप आधा चम्मच बेसन में एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे फेस पर अच्छी तरह से अप्लाई कर सूखने दें। मास्क को ठंडे पानी की मदद से साफ कर लें। रिजल्ट में आपका चेहरा मुलायम औऱ चमकदार बनता है।
रोज वाटर- चेहरे को टोन करना भी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप रोज वॉटर से टोनिंग कर सकते है। रोज वाटर को कॉटन बॉल की मदद से फेस पर अप्लाई करें. यह स्किन को टाइट करता है और पोर्स को साफ करने में मदद करता है।