हम दिल दे चुके सनम के रिलीज को पुरे 25 साल हो गए हैं। इस फिल्म में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता था। आज भी इस फिल्म का क्रेज लोगों के दिमाग पर है।
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' साल 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के रिलीज को पुरे 25 साल हो गए हैं।
हम दिल दे चुके सनम में प्यार, त्याग, जश्न और दिल टूटने के इमोशंस को खूबसूरती से एक साथ पिरोया गया है।
फिल्म हम दिल दे चुके सनम में सलमान खान और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीता था। इसके अलावा फिल्म में अजय देवगन दिखाई दिए थे।
संजय लीला भंसाली की बेहतरीन कहानी और कास्ट की शानदार परफॉर्मेंस के साथ यह फिल्म आज भी हमारी यादों में जिंदा है और बेहद पसंद की जाती है।
हम दिल दे चुके सनम की 25वीं एनिवर्सरी पर भंसाली प्रोडक्शन ने फिल्म के कुछ बेहतरीन सीन्स को एक साथ लाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यह फिल्म एक नवविवाहित व्यक्ति की कहानी है, जिसे पता चलता है कि उसकी पत्नी किसी और शख्स से प्यार करती है और वह उन्हें साथ लाने का फ़ैसला करता है।
हम दिल दे चुके सनम कमर्शियल सक्सेस रही और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म्स में से एक बन गई।