भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का क्रिकेट फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी कहा जाता है, जिसकी शुरुआत 22 नंवबर से होने वाली है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है। (सभी फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। जिसके लिए दोनों ही टीमें जमकर तैयारी कर रही। हालांकि इस समय भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। लेकिन यह सीरीज दोनों ही टीम के लिए काफी अहम होने वाली है। जिसे जीतना दोनों ही टीम के लिए काफी जरूरी है।
ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले आज हम इस सीरीज के एक ऐसे विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आग की तरह दुनियाभर में फैल गई थी। यह विवाद भारत के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह से जुड़ा है। इस विवाद की वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता था।
यह किस्सा 2007-08 की सीरीज के दौरान का है। जब हरभजन सिंह जेल जाने से बाल-बाल बचे थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई 2007-08 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान हरभजन सिंह और एंड्रयू साइमंड्स के बीच विवाद हुआ था, जिसकी जमकर चर्चा हुई थी।
साइमंड्स ने मैच के दौरान भज्जी पर आरोप लगाया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें बंदर कहा। भज्जी और साइमंड्स के बीच यह विवाद 'मंकीगेट' के नाम से मशहूर हुआ था। इसके बाद भज्जी पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था।
हालांकि सिडनी कोर्ट में हरभजन सिंह पर लगे आरोप साबित नहीं हो पाए, जिसके चलते उन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया था। अगर आरोप साबित हो जाते तो भज्जी को जेल जाना पड़ सकता था।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहा है। हालांकि टीम इंडिया ने यह टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवा दिया है। सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। जहां भारतीय टीम अपनी साथ बचाने की कोशिश में रहेगी।
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार की वजह से भारतीय टीम को काफी नुकसान हुआ है। WTC के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम भले ही पहले स्थान पर बरकरार है, लेकिन टीम के पॉइंट्स कम हो गए हैं। वहीं अब टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतना जरूरी है। तभी टीम WTC के फाइनल में जा पाएगी।