नवीन पटनायक, फोटो- सोशल मीडिया
Naveen Patnaik Health Update: नवीन पटनायक की हाल ही में तबीयत खराब हो गई थी। उनको फौरन अस्पताल में एडमिट करवाया गया। हाल ही में अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया कि पटनायक को रविवार शाम लगभग 5:15 बजे एसयूएम अल्टीमेट मेडिकेयर में भर्ती किया गया। उन्हें डिहाइड्रेशन की वजह से कमजोरी महसूस हो रही थी।
अस्पताल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि उन्हें लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है और उपचार से उनकी स्थिति में सकारात्मक सुधार देखा गया है। बीजद के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि 78 वर्षीय नवीन पटनायक को शनिवार की रात से बेचैनी की शिकायत थी। जब यह समस्या गंभीर लगी तो डॉक्टरों की एक टीम उनके सरकारी निवास ‘नवीन निवास’ पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी गई।
गौरतलब है कि हाल ही में पटनायक ने मुंबई में एक सर्जरी कराई थी। उन्हें स्पाइन से जुड़ी बीमारी ‘सर्वाइकल आर्थराइटिस’ थी, जिसकी वजह से उन्होंने 22 जून को ऑपरेशन करवाया था। इस सर्जरी के बाद 7 जुलाई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई और 12 जुलाई को वे भुवनेश्वर लौट आए थे। इसी दौरान बीजद ने प्रदेश स्तर के राजनीतिक कामकाज को सुचारु बनाए रखने के लिए 15 सदस्यीय समिति गठित की थी, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के उपाध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा कर रहे हैं।
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर पटनायक के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने लिखा, “मुझे माननीय नवीन पटनायक जी के बीमार होने की जानकारी मिली। मैं भगवान श्री जगन्नाथ से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परीदा और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरणदास ने भी नवीन पटनायक के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
यह भी पढ़ें: प्यार, क्रांति और बलिदान की रहस्यमय गाथा, जानें वो कहानी जब नेताजी हार बैठे एक टाइपिस्ट पर दिल
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए ट्वीट किया कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि पटनायक जल्दी से ठीक हों और फिर से सक्रिय राजनीति में लौटें। इसी तरह बीजद की ओर से भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा गया कि पटनायक पर भगवान जगन्नाथ की कृपा और ओडिशा की जनता की शुभकामनाएं हैं, और उनकी सेहत में निरंतर सुधार हो रहा है।