त्रिपुरा में12 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार (सोर्स:-सोशल मीडिया)
अगरतला: पश्चिमी त्रिपुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे 12 बांग्लादेशी नागरिकों को सुरक्षाबलों ने धर दबोचा है। उनके एक भारतीय मददगार को गिरफ्तार किया गया है।
शनिवार से लेकर आज यानी रविवार तक दो स्थानों पर सुरक्षाबलों ने छापेमारी कर 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक भारती नागरिक भी शामिल है जो कि इन लोगों की मददकर रहा था।
ये भी पढ़ें:-‘विपक्ष के पास ना तो नेता है न नीति’ हरियाणा सीएम सैनी ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथ
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को पश्चिमी त्रिपुरा जिले के बामुतिया क्षेत्र से सात बांग्लादेशी नागरिकों को उनके भारतीय सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया गया। लेफुंगा थाने के प्रभारी अधिकारी सहदेव दास ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस की एक टीम ने भारत-बांग्लादेश सीमा के पास बेरीमुरा इलाके से सात विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया।
प्रभारी अधिकारी सहदेव दास ने बताया कि वे भारत यात्रा के लिए वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके बाद सभी सातों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। हमने बांग्लादेशी नागरिकों की मदद करने के आरोप में एक भारतीय ऑटो चालक जीबान बैश को भी गिरफ्तार किया है।
जानकारी के लिए बता दें कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शनिवार को एक अन्य घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अगरतला के बाहरी इलाके लंकामुरा से पांच बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें:-रिसोड विधानसभा सीट: बीजेपी को हमेशा इस सीट से मिली है हार, कांग्रेस आज भी प्रबल दावेदार
इसके साथ ही पश्चिम अगरतला थाने के प्रभारी अधिकारी परितोष दास ने रविवार को कहा, ‘सीमा पर गश्त के दौरान बीएसएफ जवानों ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियां देखीं और बिना पासपोर्ट के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में उन्हें हिरासत में ले लिया। दास ने कहा बाद में सभी बांग्लादेशी नागरिकों को हमारे हवाले कर दिया गया। उन्हें भारतीय पासपोर्ट अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।’’