सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
मुंबई: सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बीते दिन तो ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर अभिनेता के लिए धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें 5 करोड़ रुपये की मांग भी की गई थी। बता दें कि अब मैसेज भेजने वाले शख्स ने अपनी गलती मानी है कि वो मैसेज गलती से भेजा गया था।
बता दें कि पहले उस शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का बताया था और कहा था कि अगर वो मांगी हुई रकम दे देते हैं तो वह बिश्नोई से उनकी दुश्मनी को खत्म करवा देगा।
बता दें कि 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज आया था, जिसमें सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की डिमांड की गई थी। इसमें चेतावनी भी दी गई थी कि अगर अभिनेता ने पैसे नहीं दिए तो उनका हाल NCP नेता बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा। बता दें कि 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दकी की हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें : क्या अभिमन्यु को बचा सकते थे श्रीकृष्ण, पढ़े महाभारत से जुड़ा अनोखा किस्सा
पहले उस शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का बताया था और कहा
बता दें कि मैसेज में लिखा गया था कि इसे हल्के में प्लीज मत लीजिए। अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से अपनी दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उनको 5 करोड़ रुपये देने होंगे। मैसेज में आगे लिखा था कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान का हाल भी बाबा सिद्दीकी से बुरा होगा।’
पुलिस के मताबिक उस व्यक्ति ने स्वयं को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का करीबी बताया था और दावा किया कि वो सलमान खान और गैंगस्टर के बीच समझौता भी करा सकता है।
ये भी पढ़ें : BRICS शिखर सम्मेलन के लिए PM मोदी रूस रवाना, लेकिन पोस्टर से ‘इंडिया’ गायब!