मुंबई: तेलुगू एक्टर एनटी एंटी रामास्वामी चर्चा में आ गए हैं। दरअसल फिल्म ‘लव रेड्डी’ की स्क्रीनिंग के समय एक महिला ने स्टेज पर पहुंचकर उन्हें जोरदार थप्पड़ लगा दिया। महिला एनटी रामास्वामी के फिल्मों में निभाए जाने वाले किरदारों को लेकर नाराज बताई जा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिस पर लोग महिला की आलोचना कर रहे हैं।
महिला द्वारा तेलुगू एक्टर एनटी रामास्वामी को थप्पड़ मारे जाने का यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है। पहले तो लोगों को यह लगा कि एक्टर ने महिला के साथ कुछ बदतमीजी की होगी, लेकिन जब पता चला कि महिला ने एक्टर को थप्पड़ क्यों मारा तब लोग और भी ज्यादा हैरान होते और आश्चर्यचकित होते नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- माधुरी और विद्या बालन का डांस देखने के चक्कर में क्रू मेंबर्स भूल जाते थे अपना काम…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला अचानक से मंच पर पहुंचती है और एक्टर पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर देती है। बीच बचाव में काफी लोग आते हैं और एक्टर को वहां से दूर किया जाता है।
जानकारी के मुताबिक एनटी रामास्वामी अपनी फिल्म ‘लव रेड्डी’ के स्क्रीनिंग के लिए थिएटर पहुंचे थे। जहां पर इस महिला ने उन्हें थप्पड़ मारा। दरअसल महिला फिल्मों में निभाई जाने वाले उनके किरदारों को लेकर नाराज थी और वह इंतजार में थी कि वह एनटी रामास्वामी से मिले और उनको थप्पड़ मारे।
दरअसल लव रेड्डी फिल्म का ही एक सीन है जिसमें एनटी रामास्वामी का किरदार एक महिला के सिर पर पत्थर के टुकड़े को मारता है और इसी दृश्य की वजह से महिला का गुस्सा फूट गया और उसने एक्टर पर थप्पड़ बरसा दिया।