Surya Film Kanguva Release Date Confirmed Bobby Deol Will Be Seen In A Fierce Avatar
सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ की रिलीज डेट हुई कन्फर्म, बॉबी देओल का दिखेगा खूंखार रूप
सूर्या शिवकुमार की कंगुवा में बॉबी देओल और दिशा पटानी तमिल डेब्यू करने वाले हैं। साथ ही फिल्म में नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज, रवि राघवेंद्र, के एस रविकुमार और बीएस अविनाश भी हैं।
मुंबई: स्टूडियो ग्रीन ने सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ का रोमांचक पोस्टर जारी किया है। इसमें कंगुवा की रिलीज डेट की घोषणा की गई है। यह फिल्म 14 नवंबर 2024 को बड़े पर्दे पर आएगी। कंगुवा के निर्माताओं ने दर्शकों को एक बेहतरीन ट्रेलर दिखाया है, जिसने उच्च मानक स्थापित कर दिए हैं, जिससे फैंस फिल्म की पूरी रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कंगुवा का बजट
कंगुवा के ट्रेलर में दिखाए गए तीव्र दृश्यों, शानदार प्रदर्शन और मंत्रमुग्ध कर देने वाले संगीत ने पहले से ही चर्चा का माहौल बना दिया है, यह संकेत देते हुए कि ‘कंगुवा’ एक बड़ी हिट होने वाली है। निर्देशक शिवा द्वारा निर्देशित, ‘कंगुवा’ इस साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म मानी जा रही है। इसकी अनुमानित बजट ₹350 करोड़ से अधिक है, जो कि ‘पुष्पा’, ‘सिंघम’ और कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स से भी अधिक है।
कंगुवा की शूटिंग सात विभिन्न देशों में की गई है और इसका सेट प्रागैतिहासिक काल में है। फिल्म के मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है। इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके।
कंगुवा कब रिलीज होगी
सूर्या शिवकुमार की कंगुवा में बॉबी देओल और दिशा पटानी तमिल डेब्यू करने वाले हैं। साथ ही फिल्म में नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंद राज, रवि राघवेंद्र, के एस रविकुमार और बीएस अविनाश भी हैं। बता दें कि कांगुवा में सूर्या को शक्तिशाली योद्धा और बॉबी देओल को खलनायक के रूप में देखकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। 14 नवंबर 2024 को ‘कंगुवा’ के साथ सिनेमा घरों में एक नई रोमांचक यात्रा की तैयारी करें।
Surya film kanguva release date confirmed bobby deol will be seen in a fierce avatar