मुंबई: राजकुमार राव और सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही ‘टोस्टर’ नाम की फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं, इस तरह की खबर सामने आई थी। दरअसल टोस्टर नाम की फिल्म का निर्माण खुद राजकुमार राव कर रहे हैं। राजकुमार राव के प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा उनके साथ नजर आने वाली हैं। इस तरह की खबर जब सुर्खियों में आई तो सोनाक्षी के फैंस खुशी से झूम उठे। लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया है कि वह फिल्म में होंगी या नहीं।
राजकुमार राव के लिए साल 2024 सफल साबित हुआ। ‘स्त्री 2’, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’, ‘श्रीकांत’ और ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ (अभी रिलीज नहीं हुई है) फिल्मों ने जबर्दस्त सफलता हासिल की। राजकुमार राव अब निर्माता बन गए हैं और जल्दी उनकी फिल्म ‘टोस्टर’ की शूटिंग शुरू होने वाली है। खबर यह भी थी कि सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें- जानें कौन हैं Rani KoHEnur, मंदिरा बेदी की क्यों हो रही है इनसे तुलना
सोनाक्षी सिन्हा ने टाइम्स आफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में यह बात साफ कर दी है कि उन्हें फिल्म को लेकर किसी भी तरह का कॉल नहीं आयी है। ऐसे में वह फिलहाल फिल्म का हिस्सा नहीं है। लेकिन अगर उन्हें कॉल आता है तो वह यह फिल्म जरूर करना चाहेंगी, उन्होंने ऐसी इच्छा जताई है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि सोनाक्षी सिन्हा की तरफ से फिल्म के लिए हां कर दी गई है। अगर राजकुमार राव का प्रोडक्शन हाउस उन्हें मुख्य भूमिका में काम करने का मौका देगा तो वह इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ जरूर नजर आएंगी।
इस फिल्म के बारे में जब से चर्चा शुरू हुई है, राजकुमार राव और सोनाक्षी सिन्हा के फैंस दोनों की जोड़ी को ऑन स्क्रीन देखने के लिए बेताब हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि राजकुमार राव के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से आगे क्या कदम उठाया जाता है। सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी तरफ से फिल्म करने की इच्छा जता दी है।