Actress And Model Sana Maqbool Has Won The Glittering Trophy By Winning Bigg Boss Ott Season 3
जानें कौन हैं सना मकबूल, जिसके सिर पर सजा बिग बॉस ओटीटी 3 का चमचमाता ताज
एक्ट्रेस और मॉडल सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जीत कर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम किया है। सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने पर 25 लाख रूपये की इनामी राशि मिली है। इसके साथ एक ट्रॉफी भी मिली। बता दे कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से पहले खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और फियार फैक्टर जैसे रियलिटी शो में सना मकबूल बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ चुकी हैं।
मुंबई: अनिल कपूर के रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 को अपना विनर मिल चुका है। एक्ट्रेस और मॉडल सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 जीत कर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम किया है। इसी के साथ सना ने इतिहास रच दिया है। सना मकबूल को इस जीत के साथ सोशल मीडिया पर फैंस से भर भर के बधाइयां मिल रही है। बिग बॉस ओटीटी 3 का चमचमाता ताज जीतने के बाद सना को लाखों में इनामी राशि मिली हैं।
सना मकबूल को बिग बॉस ओटीटी 3 जीतने पर 25 लाख रूपये की इनामी राशि मिली है। इसके साथ एक ट्रॉफी भी मिली। बता दे कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 से पहले खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 और फियार फैक्टर जैसे रियलिटी शो में सना मकबूल बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आ चुकी हैं। अब कहा जा रहा है कि सना इस जीत के साथ काफी आगे जाएगी।
सना मकबूल का नाम 13 जून 1993 को मुंबई में हुआ। उन्होंने साल 2011 में अभिनय और मॉडलिंग के रूप में अपना करियर शुरू किया। इसके बाद वह कई टीवी विज्ञापनों और कार्यक्रमों में नजर आईं। सना साल 2009 में एमटीवी रियलिटी शो स्कूटी टीन दिवा में नजर आईं थीं। सना ने साल 2012 में फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था और फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीता था। इसके बाद सना टीवी सीरियल में अपना टैलेंट देखने लगी। सना कितनी मोहब्बत है के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। इसके बाद इस प्यार को क्या नाम दूं? ने लावण्या कश्यप और अर्जुन ने शालीन मल्होत्रा के साथ रिया मुखर्जी की भूमिका में नजर आईं।
सना मकबूल ने तेलुगु भाषा की फिल्म दिक्कुलू चूडाकु रमैया से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद तमिल फिल्म रंगून और विश में नजर आईं। सना ने बिग बॉस ओटीटी 3 में खुलासा किया था कि एक कुत्ते ने उनके चेहरे के होंठ वाले हिस्से पर काट लिया था, इसके कारण उन्हें बड़ी सर्जरी करवानी पड़ी थीं। उन्होंने यह भी बताया कि इस घटना के बाद वह काफी उदास हो गई थी। उनके साथ ये घटना लॉकडाउन 2020 में हुआ था। इस घटना के बाद सना ने प्लास्टिक सर्जरी समेत कई प्रक्रियाएं करवाईं।
Actress and model sana maqbool has won the glittering trophy by winning bigg boss ott season 3