सामंथा-नागा चैतन्य के तलाक पर विवादित बयान के लिए कोंडा सुरेखा पर भड़के प्रकाश राज (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
तेलंगाना: नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु के तलाक को लेकर तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा विवादित बयान दिया है। कोंडा सुरेखा को उनके तलाक पर टिप्पणी करना काफी भारी पड़ गया। अब पूरी साउथ इंडस्ट्री पर बिजली की तरह गरज रही है। हर कोई उनकी टिप्पणी पर उन्हें खरी-खोटी सुना रहा है। सामंथा के पूर्व ससुर नागार्जुन से लेकर एक्टर प्रकाश राज ने कोंडा सुरेखा को घेरे में लिया। नागा चैतन्य के भाई अखिल अक्किनेनी ने तो कोंडा सुरेखा को पागल तक कह दिया। वहीं एक्टर नागार्जुन ने भी उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई।
पूरी साउथ इंडस्ट्री इस मामले को लेकर खुलकर बोल रही है। सभी लोग सामंथा के सर्पोट में हैं। कोंडा सुरेखा ने मामले को लेकर बढ़ते बवाल को देखते हुए सामंथा से माफी मांगी है। बता दें कि कोंडा सुरेखा ने सामंथा-नागा चैतन्य के तलाक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके तलाक के पीछे बीआरएस नेता केटी रामा राव जिम्मेदार हैं। उनके इस बयान से बवाल खड़ा हो गया। नागार्जुन, अखिल अक्किनेनी, प्रकाश राज, नानी, जूनियर एनटीआर और खुद केटी रामा राव ने तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा की इस बयान पर आलोचना की।
यह भी देखें-कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ ने कर दिया कमाल, रिलीज से पहले ही कमा लिए 135 करोड़ रुपए
Konda Surekha garu, dragging personal lives into politics is a new low. Public figures, especially those in responsible positions like you, must maintain dignity and respect for privacy. It’s disheartening to see baseless statements thrown around carelessly, especially about the…
— Jr NTR (@tarak9999) October 2, 2024
Shocked to hear a woman minister turn into a demon, conjuring evil fictions allegations, preying on decent citizens as fuel for a political war.
Madam Minister, do you rely and believe people with no decency to feed you utterly scandalous stories about my husband without an iota…
— Amala Akkineni (@amalaakkineni1) October 2, 2024
नागार्जुन की पत्नी और नागा चैतन्य की सौतेली मां अमाला अक्किनेनी ने भी कोंडा सुरेखा पर निशाना साधा। उन्होंने मंत्री के इस बयान को शर्मनाक बताया। नागा चैतन्य की मां ने तो प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को X पर टैग करते हुए लिखा, ‘श्री राहुल गांधी जी, यदि आप मानवीय शालीनता में विश्वास करते हैं, तो कृपया अपने राजनेताओं पर लगाम लगाएं और अपने मंत्री को मेरे परिवार से माफी मांगते हुए अपने जहरीले बयान वापस लें। इस देश के नागरिकों की रक्षा करें।’