कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने रिलीज से पहले ही कमा लिए 135 करोड़ (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इन दिनों चर्चाओं में है। जानकारी के मुताबिक कार्तिक की ये फिल्म दिवाली पर रिलीज होने वाली है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार फिल्म में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दक्षित जैसे कई बड़े चेहरे नजर आने वाले हैं। अब ये खबर सामने आ रही है कि भूषण कुमार ने इस फिल्म की नॉन-थियेट्रिकल डील पक्की कर ली है। माना जा रहा है ये डील इस फ्रैंचाइजी की अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी डील है।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ के डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स को कुल 135 करोड़ रुपयों में बेच दिया गया है। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के राइट्स ‘नेटफ्लिक्स’ ने खरीदें हैं। वहीं इसके सैटेलाइट राइट्स सोनी नेटवर्क ने खरीद लिए हैं। वहीं म्यूजिक का मोर्चा टी-सीरीज ने खुद ही संभाला है। टीम को ये उम्मीद है कि पांच हिट ट्रैक वाली ये एलब्म बड़ा मुनाफा कमा सकती है।
सूत्रों के मिली खबर के मुताबिक कार्तिक की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही नॉन-थियेट्रिकल राइट्स की प्री-सेल के जरिए अपने बजट का बड़ा हिस्सा कवर कर लिया है। खबरें ये भी हैं कि अनीस बज्मी और भूषण कुमार इस मूवी को काफी बड़े लेवल पर ले जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म 150 करोड़ के बजट में तैयार की गई है और प्रीसेल से ही इसने अपनी लागत का काफी हिस्सा निकाल लिया है।
यह भी देखें-महात्मा गांधी को लेकर कंगना रनौत ने कह दी ऐसी बात, हर कोई सुना रहा है खरी-खोटी
फिल्म भूल-भुलिया का पहला पार्ट साल 2007 में रिलीज किया गया था। उस पार्ट में अक्षय कुमार, विद्या बालन, शाइनी अहूजा और अमीषा पटेल, राजपाल यादव, अमरीश पुरी, परेश रावल जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आए थे। वहीं इसका दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज किया गया था। जिसमें कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी थी। हालांकि अब तीसरे पार्ट में कियारा को तृप्ति डिमरी से रिप्लेस कर दिया गया है।