नागा चैतन्य ने 200 करोड़ एलिमनी पर तोड़ी चुप्पी
मुंबई: साउथ इंडस्ट्री के चर्चित कपल रहे नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु को अलग हुए चार साल हो चुके हैं। हालांकि, अब तक उनके तलाक को लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म है, जिनमें सबसे ज़्यादा चर्चा 200 करोड़ की एलिमनी को लेकर रही है। लेकिन अब इस पर सच्चाई सामने आ गई है। हाल ही में एक पॉडकास्ट में खुद नागा चैतन्य ने इन दावों को पूरी तरह झूठा बताया।
नागा चैतन्य ने साफ कहा कि हमने आपसी सहमति से रास्ते अलग किए, अपने-अपने कारणों से। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं। सिर्फ नागा ही नहीं, सामंथा रूथ प्रभु ने भी करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में इन अफवाहों पर तीखा जवाब दिया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि अगर मैंने 200 करोड़ लिए होते, तो हर सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों को चाय पिलाने बैठती।
सामंथा रूथ प्रभु ने आगे बताया कि सच्चाई ये है कि मैंने तलाक के बाद एलिमनी के रूप में किसी से एक पैसा भी नहीं लिया। दोनों से जुड़े एक कॉमन फ्रेंड ने भी इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि ये तलाक किसी फाइनेंशियल डिमांड की वजह से नहीं हुआ। जब दो लोग आपसी सम्मान के साथ अलग होने का फैसला करते हैं, तो एलिमनी जैसी बातों की जरूरत ही नहीं पड़ती।
ये भी पढ़ें- माता-पिता के तलाक से डिप्रेशन में चले गए थे अर्जुन कपूर, 150 किलो हो गया था वजन
नागा चैतन्य और सामंथा की शादी 2017 में हुई थी। ये शादी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित शादियों में से एक मानी गई थी। लेकिन 2021 में दोनों ने तलाक की घोषणा कर दी थी। इसके बाद अफवाहों का दौर चला, जिसमें 200 करोड़ की एलिमनी को लेकर खूब बातें बनाई गईं। अब जबकि नागा चैतन्य 2024 में शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी कर चुके हैं, वहीं सामंथा अपनी फिल्मों और हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं। अफवाहों से दूर रहकर दोनों कलाकार अब अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ चुके हैं।