अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं पंकज त्रिपाठी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Happy Birthday Pankaj Tripathi: मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आज पंकज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। पंकज अपनी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग डिलीवरी से दर्शकों को बांध लेते हैं। फुकरे, स्त्री, मसान, मिर्जापुर ने पंकज त्रिपाठी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी जिंदगी और उनके स्ट्रगल से जुड़ी कहानी बताएंगे।
पंकज त्रिपाठी का जन्म बिहार के गोपालगंज में 5 सितंबर 1976 को हुआ था। पंकज ने अपनी एक्टिंग के बल पर अपनी एक अलग पहचान कायम की है। एक्टर की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब उनके पास काम नहीं था। उनके पास पैसे भी नहीं थे। उन्हें घर चलाने के लिए पत्नी की कमाई पर निर्भर रहना पड़ता था।
अपने एक इंटरव्यू में पंकज कहते हैं, ‘मुझे आज भी याद है मेरे पास एक वक्त पर कोई काम नहीं था और मेरी पत्नी मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाती थी। वो अकेले घर चलाया करती थी और घर के सारे खर्च वही संभालती थी। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास संघर्ष की कोई दुखद कहानी है। मुझे स्ट्रीट लाइट के नीचे बैठकर पढ़ना नहीं पड़ा, ना ही मैं रेलवे की पटरी पर सोया हूं। हम एक वक्त पर एक कमरे के छोटे से किचन हाउस में रहा करते थे, लेकिन वो दिन भी कमाल के थे।’
यह भी देखें-Bigg Boss 18 की खबरों के बीच फिर बढ़ गई Salman Khan की फीस! बोले ‘काफी कम पैसा मिलता….’
आज एक्टर अपने दम पर करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं। जीक्यू इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पंकज त्रिपाठी की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपए है। पंकज ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में आई फिल्म ‘रन’ से की थी। इसके बाद कई सालों तक उन्हें छोटे-मोटे रोल ही मिले। साल 2012 में आई फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से उन्हें अपनी एक अलग पहचान मिली। इसके बाद उनके करियर ने नई उड़ान भरी और आज एक्टर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।