Bigg Boss 18 की खबरों के बीच फिर बढ़ गई सलमान खान की फीस! (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Salman Khan Fees For Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 जल्दी ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। इस शो के चर्चे अभी जोरों पर हैं। शो के मेकर्स ने भी अब कमर कस ली है और जोरों-शोरों से कॉन्ट्रोवर्शियल शो की तैयारी में लग चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगातरा शो के कंटेस्टेंट्स से संपर्क किया जा रहा है। आए दिन बिग बॉस 18 में नए-नए लोगों के आने की जानकारी सामने आ रही है। शो में कंटेस्टेंट्स कोई भी हो, लेकिन असल मजा इस शो के होस्ट सलमान खान के आने से ही आता है। फैंस चाहते हैं सलमान इस बार शो को जरूर होस्ट करें, लेकिन इसी बीच उनकी फीस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
सलमान खान की फीस हर साल एक मुद्दा बन जाती है। हर सीजन में ये खबर आती है कि सलमान भाई ने अपनी फीस बढ़ा दी है। हर बार एक नया आंकड़ा सामने आता है। एक बार फिर से सलमान खान की फीस के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। माना ऐसा जा रहा है कि फिर से सल्लू भाई ने अपनी फीस में इजाफा कर दिया है।
इस वक्त सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंकदर’ को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं। एक्टर का शेड्यूल काफी टाइट है। माना ये जा रहा है कि एक्टर अपने टाइट शेड्यूल से बिग-बॉस 18 के लिए भी वक्त निकालेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार बतौर को-होस्ट अब्दु रोजिक भी शो को होस्ट करते दिखेंगे। कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि शो की शुरूआत 5 अक्टूबर, 2024 को होगी।
खबरों के मुताबिक, बिग बॉस 17 के दौरान एक ‘वीकेंड का वार’ के लिए सलमान खान ने करीब 12 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। एक एपिसोड के लिए सलमान 6 करोड़ चार्ज कर रहे थे। खबरों की मानें, तो इस बार बिग बॉस 18 के लिए सलमान हर महीने करीब 60 करोड़ रुपये चार्ज करेंगे। वहीं, सलमान कहते हैं, जितनी ये लोग फीस बताते हैं, उसका काफी कम पैसा ही मिलता है।’