Nayanthara का X अकाउंट हुआ हैक (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
Nayanthara X Account Hacked: नयनतारा साउथ के सबसे बड़े स्टार्स में से एक मानी जाती हैं। अपने करियर में एक्ट्रेस अब तक कई हिट फिल्में दे चुकी हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में भी अपना डंका बजाया है। शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ के साथ नयनतारा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। नयनतारा को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है एक्ट्रेस साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं। उनका एक्स हैंडल हैक कर लिया गया है।
ताजा जानकारी के मुताबिक साउथ स्टार नयनतारा का एक्स अकाउंट हैक कर लिया गया है। शुक्रवार की शाम एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने एक्स अकाउंट से ही साझा की थी। उन्होंने इस बात का खुलासा खुद किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक पोस्ट साझा कर अपने फैंस से अपील भी की है। नयनतारा लिखती है, ‘ मेरा अकाउंट हैक हो गया है। कृपया पोस्ट किए जा रहे किसी भी अनावश्यक या अजीब ट्वीट पर ध्यान न दें।’
Account has been hacked. Please ignore any unnecessary or strange tweets being posted.
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) September 13, 2024
अपने अकाउंट के हैक होने से पहले एक्ट्रेस ने लास्ट पोस्ट अपनी फिल्म जवान को लेकर की थी। उन्होंने फिल्म जवान की सालगिरह पर ये पोस्ट साझा की थी। इसी महीने की शुरुआत में एक्ट्र्रेस ने जवान की सालगिरह माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर मनाई थी।
यह भी देखें-Khesari Lal Yadav ने पावर स्टार से लिया पंगा! बोले ‘Pawan Singh को गाने के अलावा……क्या आता?’
जवान को भारत में खूब प्यार मिला। देशभर में अपना जलवा दिखाने के बाद अब ये फिल्म विदेशों में भी तहलका मचाने के लिए तैयार है। अब शाहरुख खान और नयनतारा की जवान जापान में भी बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक्टर ने एक पोस्ट साझा करते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की थी, जिसमें उन्होंने जापानी पोस्टर भी अटैच किया था। पोस्ट में विजय सेतुपति और नयनतारा भी साथ में नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में शाहरुख ने लिखा, ‘एक कहानी न्याय की…प्रतिशोध की…खलनायक और नायक की…एक कहानी जवान की…आ रही है जापान के थिएटरों में पहली बार!!!’