Mukesh Khanna Gets Angry At Film Stars Who Advertise Pan Masala
पान मसाला की ऐड करने वाले फिल्म स्टार्स पर Mukesh Khanna ने कसा तंज, बोले ‘बड़-बड़े एक्टर्स बंदर…..’
Mukesh Khanna Criticizes Bollywood Actors: शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना अक्सर लोगों पर कटाक्ष करते दिखते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पान मसाले की ऐड करने वाले एक्टर्स पर तंज कसा है। अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए उन्होंने कई बड़े एक्टर्स को लपेटे में लिया है।
पान मसाला की ऐड करने वाले फिल्म स्टार्स पर मुकेश खन्ना ने कसा तंज (फोटो सोर्स-IMDb)
Follow Us
Follow Us :
Mukesh Khanna Criticizes Bollywood Actors: शक्तिमान’ फेम मुकेश खन्ना अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अपने बड़बोलेपन के लिए लाइमलाइट में बनें रहते हैं। मुकेश खन्ना अक्सर लोगों पर कटाक्ष करते दिखते हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पान मसाले की ऐड करने वाले एक्टर्स पर तंज कसा है। अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए उन्होंने कई बड़े एक्टर्स को लपेटे में लिया है।
पान मसाले के विज्ञापन पर एक्टर्स की लगाई लंका
मुकेश खन्ना ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में अजय देवगन, अक्षय कुमार से लेकर महेश मांजरेकर समेत कई बड़े स्टार्स को लपेटे में लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्या विज्ञापन की दुनिया चकाचौंध की दुनिया, पैसों की दुनिया बन कर रह गई है ? पैसा फैंक तमाशा देख ! यही इसका आधार बन गया है ?? पैसा दो और कुछ भी बुलवा लो। क्या मॉडल्स, एक्टर्स का मकसद सिर्फ पैसा कमाना ही रह गया है ??’
मुकेश खन्ना आगे लिखते हैं, ‘एक्टर आगे कहते हैं कि इससे समाज, युवा वर्ग और लोगों की सेहत पर कितना बुरा असर पड़ रहा है। सरकार, पुलिस और यहां तक की सोशल मीडिया चलाने वाले प्लेटफॉर्म्स भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। एक्टर आगे लिखते हैं, ये गंदगी कब रुकेगी।’
मुकेश खन्ना अपनी पोस्ट में आगे लिखते हैं, ‘जी हां मैं बड़े-बड़े स्टार्स की बात कर रहा हूं। ऐड बनाने वाले मदारी बन गये हैं और कलाकार उनकी डुग-डुगी पर बंदर नाच दिखा रहे हैं फिर चाहे ये केसरिया आदाब क्यों ना हो, जंगली रमी क्यों ना हो, गुटका शराब क्यों ना हो।’ वो आगे कहते हैं ये बिना प्रोडक्ट की विश्वसनीयता जांचे ही कुछ भी बोले जा रहे हैं। क्योंकि इन्हें इसके लिए मोटी-मोटी रकम दी जा रही है। कितना पैसा कमाओगे। जबकि पहले ही तुम्हें पैसों की जरूरत नहीं है।
Mukesh khanna gets angry at film stars who advertise pan masala