मामा गोविंदा के लिए कृष्णा अभिषेक ने किया पोस्ट (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
मुंबई: मंगलवार सुबह-सुबह गोविंदा के साथ एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। उन्हें अपनी ही रिवॉल्वर से गोली लग गई। इसकी वजह से वो जख्मी हो गए। आनन-फानन में गोविंदा को मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल एडमिड करवाया गया। इस घटना से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच चुकी है। गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है।
आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक इन दिनों ऑस्ट्रेलिया हैं। इस कारण वो इस हालत में भी मामा गोविंदा से मिलने नहीं आ पाए। उनकी पत्नी कश्मीरा शाह उनका हाल लेने के लिए अस्पताल पहुंची थी। ऐसे में कृष्णा ने मामा गोविंदा के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है। कृष्णा ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मामा पहले से अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। आपकी सभी की दुआ और प्यार के लिए बहुत धन्यवाद। उनके जल्दी से ठीक होने की कामना करता हूं। ईश्वर दयालु हैं। प्लीज आप सब भी उनके जल्दी ठीक होने के लिए दुआ करिए।’
कृष्णा अभिषेक के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए फैंस ने गोविंदा के लिए दुआएं मांगी हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘गोविंदा सर जल्द ठीक हो जाएं.. हम सब आपसे प्यार करते हैं और हमारी प्रार्थनाएं आपके साथ हैं।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सर्वशक्तिमान हमारे साथ हैं, वह शीघ्र स्वस्थ हों और जल्द ही देश के साथ होंगे।’ एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘उनका सबसे बड़ा अनुयायी…कृष्णा भाई मन मुटाव अपनी जगह, लेकिन कृपया सुनिश्चित करें कि वह बिल्कुल ठीक हैं।’
यह भी देखें-अदनान शेख पर दर्ज हुई एफआईआर पर विशाल पांडे ने कही बड़ी बात, यूट्यूबर ने आरोपों को ठहराया गलत
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इस घटना के वक्त कोलकाता में थीं। हालांकि वो कोलकाता से रवाना हो चुकी हैं। घटना की खबर मिलते ही उनकी बहू और कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह उनसे मिलने अस्पताल पहुंच गईं। कश्मीरा सभी मन मुटावों को भुलाकर मामा ससुर के बुरे वक्त में उनका हाल लेने के लिए उनसे मिलने पहुंची।