गोविंदा की तबीयत पर पत्नी सुनीता का बड़ा अपडेट
Sunita Ahuja Share Govinda Health Update: गोविंदा पिछले दिनों अचानक बेहोश हो जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए थे, जिससे फैंस और परिवार दोनों ही बेहद चिंतित थे। हालांकि अब उनकी तबीयत में पूरी तरह सुधार है। उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने नए यूट्यूब व्लॉग में न सिर्फ हेल्थ अपडेट दिया बल्कि पंडित वाले विवाद पर भी सफाई दी। व्लॉग में सुनीता ने बताया कि जिस दिन गोविंदा बेहोश हुए, उस दिन वह अपनी नई फिल्म ‘दुनियादारी’ की तैयारी कर रहे थे। शूटिंग और तैयारी के बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
सुनीता आहूजा ने बताया कि मैं अभी लौटी ही थी कि मैंने एक इंटरव्यू देखा जिसमें कहा गया कि वह ज्यादा एक्सरसाइज की वजह से बेहोश हुए हैं। यह गलत है। वह अब बिल्कुल फिट हैं। चिंता करने की कोई बात नहीं। फैंस के बीच फैली अफवाहों को रोकते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि गोविंदा को डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया है और वह घर पर आराम कर रहे हैं।
हाल ही में सुनीता पर तब सवाल उठे जब उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने अनुभव बताते हुए ‘धोखेबाज पंडित’ का जिक्र किया था। इस बात पर गोविंदा ने सार्वजनिक रूप से पंडितों से माफी मांगी, लेकिन सुनीता को यह बात ठीक नहीं लगी। उन्होंने कहा कि मेरी बात को गलत तरीके से लिया गया। मैंने किसी का नाम नहीं लिया था। मैं केवल अपना व्यक्तिगत अनुभव बता रही थी। अगर किसी को मेरे शब्दों से ठेस पहुंची है, तो मैं सभी पंडितों से माफी मांगती हूं।
ये भी पढ़ें- कैप्टेंसी छिनते ही फूटा गौरव खन्ना का गुस्सा, अमाल मलिक से असेंबली रूम में भिड़ंत
सुनीता आहूजा ने आगे कहा कि गोविंदा को सबके सामने माफी मांगने की जरूरत नहीं थी। मुझे बुरा लगा कि उन्हें मेरे लिए ऐसा करना पड़ा। हम तीन पंडितों से जुड़े हुए हैं लेकिन मैंने किसी पर उंगली नहीं उठाई थी। इन दिनों मीडिया में कपल के तलाक की अफवाहें भी चर्चा में हैं। हालांकि सुनीता आहूजा और गोविंदा दोनों ही इस विषय पर चुप्पी साधे हुए हैं। 1987 में शादी के बाद से दोनों साथ हैं और उनके दो बच्चे टीना और यशवर्धन आहूजा हैं। सुनीता ने तलाक की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन यह जरूर कहा कि परिवार से जुड़े मुद्दों को बिना वजह बढ़ाया जा रहा है।