फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
Prime Video Crime-Thriller: ऑफिस में हफ्ते के 6 दिन काम करने के बाद वक्त नहीं बचता। ऐसे में कई मूवी लवर्स अपनी पसंद की फिल्में नहीं देख पाते। अगर आप भी मूवीज देखने के शौकीन हैं और आपके पास वक्त कम है, तो इस वीकेंड आप घर बैठे ही मजेदार क्राइम थ्रिलर्स का मजा घर बैठे ही ले सकते हैं। ये क्राइम थ्रिलर्स आपके रौंगटे खड़े कर देंगे। इन थ्रिलर्स को IMDb की बेस्ट रेटिंग्स भी मिली हैं। ऐसे में इन्हें देखना तो बनता है। आइए देखिए Prime Video की बेस्ट क्राइम थ्रिलर मूवीज की लिस्ट……
यह भी पढ़ें-बैक टू बैक कई फिल्में फ्लॉप दे चुके हैं अक्षय कुमार, लिस्ट में शामिल हैं कई बड़ी फिल्में
तमिलनाडु पुलिस और उनके एक जांबाज अफसर पर बनी ये फिल्म बेस्ट रेटिंग वाली है। फिल्म में दिखाया गया है कैसे टीम ड्रग्स के काले कारोबार का पीछा करती है और साथ ही इसमें शामिल दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे भी भेजती है। इस दौरान फिल्म में कई रोमांचक मोड़ आते हैं। बताते चलें कि मूवी को 8.4 रेटिंग मिली है।
अंडरवर्ल्ड के बैकग्राउंड के साथ बुनी गई ये मूवी लॉस एंजिल्स के दो रॉबर्स और एक डॉन के इर्द-गिर्द घुमती नजर आती है। पूरी मूवी डॉन की पत्नी और सीक्रेट ब्रीफकेस पर फोकस्ड है। इस मूवी को 8.9 रेटिंग मिली है।
रॉकी के दमदार किरदार और KGF की खदानों पर बेस्ड ये मूवी आपका दिल जीत लेगी। इस देखते हुए आप अपनी पलकें भी नहीं झपका पाएंगे। KGF की खदानों में रॉकी भाई की एंट्री गजब की है। इस फिल्म को फैंस का काफी प्यार मिला है। रेटिंग की बात करें, तो इसे 8 रेटिंग मिली है।
वर्ल्ड वॉर टू के खौफनाक दौर आधारित ये फिल्म हस्तियों के कत्ल पर प्लॉट की गई है। इस पूरी मूवी में अमेरिकन फोर्सेज के जांबाज और खूंखार सोल्जर्स की दिलचस्प कहानी दिखाई गई है। मूवी को 8.4 रेटिंग की रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें- स्त्री-2 से डिलीट कर दिए राजकुमार राव के ये फनी सीन, लुक देखकर हर कोई हैरान, फराह खान बोलीं ‘डिनर पर ऐसे ही मिलना…’
इस फिल्म में एक एक इंश्योरेंस इन्वेस्टीगेटर की कहानी को दर्शाया गया है। इस फिल्म का मुख्य किरदार सबसे बड़ा अट्रेक्शन है। इस किरदार भूलने की बीमारी है। इस वजह से उसकी निजी और प्रोफेशनल लाइफ बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो जाती है। इस मूवी को 8.4 रेटिंग मिली है।