
फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
Harassment in Film Industry: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से लगातार यौन शौषण और उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठा रही है। जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बाद से ही अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री लगातार विवादों के घेरे में नजर आ रही है। यौन शोषण, छेड़छाड़ और कास्टिंग काउच के बढ़ते मामलों से मॉलीवुड हैरत में है। एक तरफ जहां फिल्ममेकर रंजीत के खिलाफ यौन शोषण के मामले में केरल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। वहीं, दूसरी तरफ अब दिग्गज डायरेक्टर तुलसीदास पर भी दो एक्ट्रेसेस ने संगीन आरोप लगाए हैं।
यह भी देखें-KRK ने कर दी हदें पार! मनोज बाजपेयी को दीं गालियां, 3 साल पुराने केस का नोटिस शेयर कर दी धमकी
एक्ट्रेस श्रीदेविका ने डायरेक्टर तुलसीदास पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस का दावा है कि तुलसीदास ने अपनी फिल्म ‘अवन चंडियुडे माकन’ (2007) में काम के दौरान उनके साथ उत्पीड़न किया। इस मूवी में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी थे। अब एक्ट्रेस का ये दावा है कि यह घटना उनके साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान साल 2006 में हुई थी।
वहीं एक्ट्रेस श्रीदेविका ने भी खुलकर अपने साथ ही मामले को साझा किया है। एक्ट्रेस कहती हैं-‘अवन चंडियुडे माकन की शूटिंग के दौरान तुलसीदास कई बार देर रात में मेरे होटल के कमरे का दरवाजा खटखटाते रहते थे। होटल रिसेप्शन से मैंने जब इसके बारे में पूछा तो उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वो कोई और नहीं तुलसीदास ही थे।’
एक्ट्रेस कहती हैं इसके बारे में उन्होंने अपने को-स्टार से भी कहा था। इसके बाद ही तुलसीदास ने उन्हें और उनकी माताजी को अलग कमरे में भेज दिया था। एक्ट्रेस ने कहा इस घटना के बाद से ही तुलसीदास का बर्ताव सेट पर काफी खराब हो गया। वो सेट पर उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे और गुस्सा करते थे। धीरे-धीरे उनके सीन और डायलॉग भी कम कर दिए गए।
यह भी देखें-शादी के 4 महीने बाद ही तलाक की खबरों पर Arti Singh ने तोड़ी चुप्पी, कहा-“हम दोनों बेहद……”
श्रीदेविका कहती हैं उन्होंने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) में औपचारिक शिकायत भी दर्ज करवाई थी, लेकिन इसके बाद भी तुलसीदास के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। एसोसिएशन का साथ ना मिलने पर उन्होंने फेसबुक के जरिए 2018 में अपनी कहानी साझा की थी।






