
दिलजीत दोसांझ के कान्सर्ट टिकट की धोखाधड़ी के बीच दिल्ली पुलिस ने दी चेतावनी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Diljit Dosanjh Concert Tickets Fraud: दिलजीत दोसांझ पूरे भारत में कान्सर्ट करने वाले हैं। सिंगर Dil-Luminati टूर पर निकले हैं और वो देशभर में अलग-अलग हिस्सों में शो करने वाले हैं। वहीं, दिल्ली में उनका शो अक्टूबर में होने वाला है। उनका ये कॉन्सर्ट दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में होने वाला है। फैंस उनके टिकट के लिए काफी परेशान हैं। कई लोगों को टिकट नहीं मिल पाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो टिकट विंडो खुलते ही केवल 60 सेकेंड्स में सारी टिकट बिक गईं। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने टिकट को लेकर हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी के लिए सचेत किया है।
दिल्ली पुलिस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से चेतावनी का एक वीडियो जारी किया है। पुलिस ने एक क्लिप जारी किया है। इस क्लिप में लिखा है, ‘गाना सुनने के चक्कर में टिकट के लिए किसी गलत लिंक पर पैसे-पुसे देकर अपना बैंड मत बजबा लेना। लिंक वैरिफाई करना। दिल्ली पुलिस को आपकी चिंता है।’ इसके अलावा बड़े ही स्टालिश और यंगस्टर्स का ध्यान खींचने के अंदाज से दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा, ‘पैसे पूसे बारे सोचे दुनिया, अलर्ट रहकर ऑनलाइन फ्रॉड से बचे दुनिया!’
दिल्ली पुलिस के इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘जब आप प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने के बाद पुलिस अधिकारी बन जाते हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘नए जमाने की दिल्ली पुलिस।’ एक दूसरे यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘बहुत खूब। ये अच्छी जानकारी है।’
यह भी देखें-मैच के बीच हुआ बवाल! Elvish Yadav को मिली जान से मारने की धमकी, इंटरनेट पर मचा हड़कंप
‘कनेक्ट सिने’ से बातचीत में दिलजीत दोसांझ की मैनेजर सोनाली सिंह ने बताया कि अमेरिका में 54 लाख रुपये और 46 लाख रुपये में टिकट बिक रहा है फैंस फिर भी खरीद रहे हैं। आजकल इतनी महंगी टिकट्स बेचना ट्रेंड बन चुका है। सोशल मीडिया पर ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि टिकट को ब्लैक में भी मंहगे से महंगे दामों पर बेचा जा रहा है। दिलजीत का ऐसा कॉन्सर्ट भारत में काफी लंबे वक्त के बाद हो रहा है, ऐसे में फैंस इसके लिए क्रेजी हो चुके हैं।






