रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी देवरा पार्ट 1 (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Devara New Record: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट-1 एक बड़े वैश्विक डेब्यू के लिए तैयार है। शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन ही वर्ल्डवाइड लगभग 140 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। प्री-बुकिंग से ही फिल्म ने 84 करोड़ी रुपए की कमाई कर ली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी रिलीज से पहले ही फिल्म ने नया रिकॉर्ड सेट दिया है। इसके साथ ही जूनियर एनटीआर ऐसा करने वाले पहले इंडियन एक्टर बन चुके हैं।
27 सितंबर को रिलीज हुई देवरा पार्ट 1 में यूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ इस फिल्म में जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको, नारायण और मुरली शर्मा भी नजर आने वाले हैं। कोराताला शिवा ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो देवरा पार्ट 1 इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित होने वाली है।
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट 1 तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज की गई है। फिल्म अपने पहले दिन ही रिकॉर्ड-तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए बिल्कुल तैयार है। तेलुगु में इसकी ओपनिंग बंपर है, लेकिन हिंदी और अन्य भाषाओं में यह ठीक-ठाक कमाई कर सकती है। वहीं, केवल हिंदी में इसकी ओपनिंग 5 से 6 करोड़ के बीच होने की उम्मीद है। ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म रिलीज के पहले दिन ही पैन इंडिया में 85 से 90 करोड़ की कमाई कर सकती है। वहीं वर्ल्डवाइड लगभग 140 करोड़ की कमाई का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह भी देखें-आलिया भट्ट के बॉडीगार्ड ने की थी अभिषेक कुमार संग बदसलूकी, बोला ‘चल चल निकल यहां से….’
कई ऐसी भारतीय फिल्में हैं, जो दुनिया भर में पहले दिन 100 करोड़ की कमाई कर चुकी हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर है आरआरआर। जिसने पहले ही दिन दुनियाभर में 223 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे नंबर पर आती है बाहुबली 2, जिसने अपनी ओपनिंग के साथ ही 217 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।