फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम
मुंबई: हॉलीवुड एक्टर रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन की फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। डेडपूल एंड वूल्वरिन का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा जारी है। वहीं कल्कि 2898 एडी की रफ्तार पर स्लो हो गई है। बैड न्यूज का दम बॉक्स ऑफिस पर निकल रहा है। आइए जानते हैं डेडपूल एंड वूल्वरिन, कल्कि 2898 एडी और बैड न्यूज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है।
हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन में रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन लीड रोल में हैं। डेडपूल एंड वूल्वरिन का भारतीय फैंस को लंबे समय से इंतजार था। डेडपूल एंड वूल्वरिन ने पहले दिन धमाकेदार शुरुआत की। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये से धमाकेदार शुरुआत की। डेडपूल एंड वूल्वरिन ने गुरुवार को 5 करोड़ रूपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने 89.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
बैड न्यूज में विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी, एमी विर्क और नेहा धूपिया भी मुख्य किरदार में हैं। बैड न्यूज का निर्माण हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और अमृतपाल सिंह बिंद्रा ने मिलकर किया है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की है। हालांकि अब फिल्म के कलेक्शन में गिरावट नजर आ रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया। बैड न्यूज ने गुरुवार को 1.15 करोड़ की कमाई की है। इस फिल्म का टटोल कमाई 57 करोड़ रुपये हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के लिए बेटी मालती ने बनाईं रोटी, एक्ट्रेस के शेयर की फोटो
कल्कि 2898 एडी में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दिशा पटानी अहम किरदार में शामिल हैं। नाग अश्विन द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म हिंदू पौराणिक कथाओं से प्रेरित है और कल्कि की कहानी बताती है। कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन धमाकेदार शुरुआत की। कल्कि 2898 एडी ने पहले हफ्ते में 414.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 128.5 करोड़ रहा। कल्कि 2898 एडी ने गुरुवार को 95 लाख की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 635.90 करोड़ रुपये हो गए हैं।