मुंबई: शाहनवाज प्रधान को मिर्जापुर 3 में दर्शकों ने गुड्डू के ससुर के किरदार में देखा और उनके एक्टिंग की तारीफ भी की। उन्हें मिर्जापुर 3 की वजह से एक नई पहचान मिली, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि वह 90 के दशक में अलिफ लैला में सिंदबाद की भूमिका निभा चुके थे और रामानंद सागर के ही सीरियल श्री कृष्णा में उन्होंने भगवान कृष्ण के पिता नंद बाबा का किरदार निभाया था। आइए जानते हैं शाहनवाज प्रधान के बारे में और भी बहुत कुछ…
थियेटर में थी दिलचस्पी
शाहनवाज का जन्म 6 दिसंबर 1963 में उड़ीसा के एक सामान्य परिवार में हुआ था, लेकिन कुछ समय बाद उनके परिवार रायपुर शिफ्ट हो गया। स्कूल के समय से ही उन्हें एक्टिंग में दिलचस्पी थी और वह स्टेज पर परफॉर्म किया करते थे। जहां उन्हें लोगों की तारीफ भी मिलती थी। ग्रेजुएशन के साथ-साथ कॉलेज के दरमियान उन्होंने ड्रामा ग्रुप ज्वाइन कर लिया और वह थिएटर प्ले में हिस्सा लेने लगे।
टीवी में कैसी हुई एंट्री
सन 1991 में शाहनवाज प्रधान ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत करने का मन बनाया और वह मुंबई आ गए। इसके बाद उन्होंने टीवी शो जान से जनतंत्र तक से अपने करियर की शुरुआत की। उसके बाद में उन्होंने टीवी सीरियल श्री कृष्णा में भगवान कृष्ण के पिता का किरदार निभाया। इसके अलावा वह टीवी सीरियल अलिफ लैला में सिंदबाद की किरदार में भी नजर आए।
टीवी सीरियल की अगर बात करें तो उन्होंने तोता वेड्स मैना और बंधन सात जन्मों का जैसे शो में काम किया।
बॉलीवुड का सफर
शाहनवाज प्रधान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया। वह शाहरुख खान की रईस, एम एस धोनी की बायोपिक में भी वह नजर आए। विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा वह कई वेब सीरीज में भी देखे गए।
हार्ट अटैक से हुआ निधन
साल 2023 की फरवरी में शाहनवाज हुसैन का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ, तब उनकी उम्र 56 साल की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी दी गई थी कि वह उस समय किसी फंक्शन को अटेंड करने गए थे और अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा और वह बेहोश होकर गिर पड़े। जल्दबाजी में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।