मुंबई: ज्योतिका भारतीय सिनेमा जगत की अदाकारा हैं। जिन्होंने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों जगह काम किया है। साउथ सिनेमा में उन्होंने तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा की फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस होने के साथ-साथ वह अब फिल्म प्रोड्यूस कर भी बन गई हैं। ज्योतिका के परिवार की सबसे दिलचस्प बात यह है कि फैमिली में तीन बहने हैं और तीनों ही सिनेमा जगत में अपनी अलग-अलग पहचान रखती हैं। बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा काम कर चुकी नगमा उनकी बहन है। वहीं तमिल सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस पहचानी जाने वाली रोशनी भी ज्योतिका की बहन है।
ज्योतिका सरवनन का जन्म 18 अक्टूबर 1977 को मुंबई में हुआ था। ज्योतिका के पिता पंजाबी और मां महाराष्ट्र की रहने वाली थी। परिवार का फिल्मों से नाता था ज्योतिका के पिता चंदर फिल्म निर्माता थे, ज्योतिका ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है। ज्योतिका की एक बहन रोशनी हैं जो साउथ फिल्म में एक्टिव हैं। वहीं भाई सूरज है जो प्रियदर्शन के साथ सहायक निदेशक के रूप में काम करते हैं।
ज्योतिका और सूर्या की शादी
ज्योतिका ने साल 2006 में 11 सितंबर के दिन साउथ सुपरस्टार सूर्या से शादी कर ली थी। शादी से पहले यह दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में थे और अब भी यह दोनों एक दूसरे के साथ बेहतरीन वक्त बिता रहे हैं। ज्योतिका के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी काफी कम है, क्योंकि वह व्यक्तिगत जीवन में प्राइवेसी रखने में विश्वास रखती हैं।
ज्योतिका को कई फिल्म पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। ज्योतिका ने बॉलीवुड में ‘डोली सजा के रखना’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर परवान नहीं चढ़ सका, पर साउथ की फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया और वह दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री बन चुकी हैं।