मुंबई: हार्दिक पांड्या का नाम कुछ समय पहले अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा था, क्योंकि दोनों ही अनंत अंबानी की शादी में जबरदस्त डांस करते हुए देखे गए थे। दोनों का वीडियो खूब वायरल हुआ था, लेकिन अब हार्दिक पांड्या का नाम ब्रिटिश गायिका जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा है और कहा ये जा रहा है कि वह हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड हैं। क्योंकि ग्रीस के वेकेशन की उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
कौन है जैस्मिन वालिया, इंटरनेट पर अब लोग जैस्मिन वालिया के बारे में सर्च कर रहे हैं। दरअसल जैस्मिन वालिया भारतीय मूल की ब्रिटिश गायिका है और टीवी की पर्सनालिटी हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री और सोशल मीडिया में जैस्मिन वालिया का नाम हमेशा चर्चा में रहता है। 2010 में जैस्मिन तब मशहूर हो गई थी जब उन्होंने ब्रिटिश टीवी रियलिटी शो ‘द ओनली वे एसेक्स’ में हिस्सा लिया था और 2012 में वह इसकी फुल टाइम मेंबर बन गई। 2014 में उन्होंने अपना यूट्यूब लॉन्च किया। शुरू में जैस्मिन दूसरों के गाने गाकर अपना टैलेंट दिखाई थी, लेकिन अब वह खुद अपने गाने गाती हैं।
ये भी पढ़ें- जैस्मिन वालिया को डेट कर रहे हैं हार्दिक पांड्या !
भारत से है जैस्मिन वालिया का कनेक्शन
जैस्मिन वालिया का जन्म लंदन के एसेक्स में हुआ, लेकिन जैस्मिन वालिया के माता-पिता भारतीय हैं। इस वजह से जैस्मिन का भारत से गहरा नाता है। इतना ही नहीं जैस्मिन बॉलीवुड फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ में नजर भी आई थी। उन्होंने ‘बॉम डिग्गी डिग्गी’ सॉन्ग का रीमिक्स बनाया था। ऐसे में जैस्मिन वालिया भारत में भी प्रसिद्ध हैं। इस समय जैस्मिन वालिया हार्दिक पांड्या के साथ वेकेशन मानने को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों ग्रीस में अपना वेकेशन इंजॉय कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हुई है। ऐसे में अब यह कहा जा सकता है कि विदेशी पत्नी से तलाक के बाद हार्दिक पांड्या एक बार फिर प्यार में पड़े नजर आ रहे हैं।