तुम्बाड और द बकिंघम मर्डर्स का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मुंबई: साउथ एक्टर सोहम शाह की ‘तुम्बाड’ 13 सितंबर को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन धमाकेदार शुरुआत की है। वहीं, करीना कपूर खान की ‘द बकिंघम मर्डर्स’ शुक्रवार यानी 13 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल हो गया है। मीडिया की और से फिल्म की शानदार समीक्षाएं आई थीं। हालांकि, फिल्म का जादू दार्शकों पर नहीं चल सका। आइए जानते हैं कि दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितने की कमाई की हैं।
सोहम शाह की फिल्म ‘तुम्बाड’ असल में साल 2018 में रिलीज़ हुई थी। तुम्बाड में दर्शकों को एक बार फिर से डरावनी दुनिया का अनुभव करने का मौका मिला है। इस फिल्म को एक काल्पनिक, पौराणिक गांव में स्थापित हॉरर और फंतासी के अनोखे मिश्रण के लिए खूब पसंद और सराहा गया है। फिल्म की कहानी दो मौत, परिवार की खुशी और खजाने पर आधारित है, जिसे पाने के लिए विनायक राव यानी सोहम शाह अपनी जिंदगी तक दांव पर लगा देते हैं।
तुम्बाड फिर से 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। मितेश शाह, प्रसाद, बर्वे और गांधी द्वारा लिखित इस फिल्म का निर्माण सोहम शाह, आनंद एल. राय, मुकेश शाह और अमिता शाह ने किया है। सोहम शाह के साथ, फिल्म में ज्योति मालशे और अनीता दाते-केलकर भी मुख्य भूमिका में हैं। तुम्बाड ने री-रिलीज के पहले दिन एक करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
द बकिंघम मर्डर्स जसमीत भामरा (जिसे जैज के नाम से भी जाना जाता है) की कहानी बताती है, जो एक पुलिस ऑफिसर और सिंगल माँ है, जिसने हाल ही में एक गोलीबारी में अपने बच्चे को खो दिया है। करीना कपूर खान ने जैज़ की भूमिका निभाई है। उनके किरदार का हालिया दर्द तब फिर से सामने आता है जब उसे एक लापता बच्चे का मामला दिया जाता है। कहानी कई सरप्राइजेज से भरी है, जो इसे एक्साइटिंग होने के साथ इमोशंस से भरी हुई बनाती है।
द बकिंघम मर्डर्स को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और पहली बार प्रोड्यूसर बन रही करीना कपूर खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में करीना कपूर खान, ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन जैसे टैलेंटेड स्टार्स शामिल हैं। द बकिंघम मर्डर्स ने रिलीज के पहले दिन 1.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं।